- दीपावली का पर्व आज
आज पूरे देश भर में प्रकाश का पर्व दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. दिवाली पर धन की देवी मां लक्ष्मी के विधि-विधान से पूजन करने की परंपरा है. मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी की पूजा करने से साल भर घर में सुख-शांति बनी रहती है और जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है.
- बदरी विशाल के दर्शन करेंगे राज्यपाल
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह आज बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की मानें तो आज सुबह राज्यपाल बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. जिसके बाद वे बदरी विशाल के दर्शन करेंगे. इसके बाद राज्यपाल देश के अंतिम गांव में स्थित गढ़वाल स्काउट के कैंप में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. दोपहर बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना होंगे.
- बदरीनाथ जाएंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बदरीनाथ दौरे पर रहेंगे. जहां वे गांव में स्थित गढ़वाल स्काउट के कैंप में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद वे खटीमा पहुंचेंगे. जहां वे खटीमा में अपने निजी निवास नगला तराई जाएंगे. यहां वे दीपावली मनाएंगे.
- जम्मू-कश्मीर में सैनिकों संग दीपावली मनाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली का त्योहार जम्मू-कश्मीर में सरहदों की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों के साथ मनाएंगे. साल 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है. तब से ही वो जवानों के संग ही दीपावली का पर्व मनाते आ रहे हैं. इस बार उनकी दिवाली राजौरी के नौशेरा सेक्टर में होगी.
- बदरीनाथ धाम में होगी लक्ष्मी और कुबेर की पूजा
दीपावली त्योहार को लेकर बदरीनाथ धाम को 17 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है. धाम को चारों ओर से फूलों से सजाया गया है. हर साल दीपावली पर बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया जाता है. दीपावली पर बदरीनाथ धाम में दीपोत्सव के तहत माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान की पूजा की जाती है. धाम परिसर में दीये जलाए जाते हैं. धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि बदरीनाथ धाम ही एक मात्र स्थल है, जहां पर माता लक्ष्मी व कुबेर की एक साथ पूजा की जाती है.
- केदारनाथ में दिवाली का पर्व
दिवाली पर भगवान केदारनाथ के मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे और अन्य फूलों से सजाया गया है. केदारनाथ मंदिर के कपाट छह नवंबर को बंद हो रहे हैं. मंदिर के चारों तरफ फूल मालाएं लगाई गई हैं. मंदिर के द्वार पर फूल मालाओं के साथ पीपल व आम की पत्तियों के बंदनवार लगाए गए हैं. जबकि, धाम में दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है.
- घटी कीमत पर मिलेंगे पेट्रोल-डीजल
मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है. पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया है. आज से घटी कीमत पर पेट्रोल-डीजल मिलेगी.
- अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा
दिवाली के अवसर पर 4 नवंबर को अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा ग्रीन लाइन को छोड़कर सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी. ग्रीन लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार होगी.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
देशभर में मनाया जाएगा दीपावली का पर्व. बदरी विशाल के दर्शन करेंगे राज्यपाल गुरमीत सिंह. बदरीनाथ और खटीमा जाएंगे सीएम धामी. बदरीनाथ धाम में होगी लक्ष्मी और कुबेर की विशेष पूजा. केदारनाथ में मनाई जाएगी दिवाली. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
news today
- दीपावली का पर्व आज
आज पूरे देश भर में प्रकाश का पर्व दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. दिवाली पर धन की देवी मां लक्ष्मी के विधि-विधान से पूजन करने की परंपरा है. मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी की पूजा करने से साल भर घर में सुख-शांति बनी रहती है और जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है.
- बदरी विशाल के दर्शन करेंगे राज्यपाल
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह आज बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की मानें तो आज सुबह राज्यपाल बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. जिसके बाद वे बदरी विशाल के दर्शन करेंगे. इसके बाद राज्यपाल देश के अंतिम गांव में स्थित गढ़वाल स्काउट के कैंप में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. दोपहर बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना होंगे.
- बदरीनाथ जाएंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बदरीनाथ दौरे पर रहेंगे. जहां वे गांव में स्थित गढ़वाल स्काउट के कैंप में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद वे खटीमा पहुंचेंगे. जहां वे खटीमा में अपने निजी निवास नगला तराई जाएंगे. यहां वे दीपावली मनाएंगे.
- जम्मू-कश्मीर में सैनिकों संग दीपावली मनाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली का त्योहार जम्मू-कश्मीर में सरहदों की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों के साथ मनाएंगे. साल 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है. तब से ही वो जवानों के संग ही दीपावली का पर्व मनाते आ रहे हैं. इस बार उनकी दिवाली राजौरी के नौशेरा सेक्टर में होगी.
- बदरीनाथ धाम में होगी लक्ष्मी और कुबेर की पूजा
दीपावली त्योहार को लेकर बदरीनाथ धाम को 17 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है. धाम को चारों ओर से फूलों से सजाया गया है. हर साल दीपावली पर बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया जाता है. दीपावली पर बदरीनाथ धाम में दीपोत्सव के तहत माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान की पूजा की जाती है. धाम परिसर में दीये जलाए जाते हैं. धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि बदरीनाथ धाम ही एक मात्र स्थल है, जहां पर माता लक्ष्मी व कुबेर की एक साथ पूजा की जाती है.
- केदारनाथ में दिवाली का पर्व
दिवाली पर भगवान केदारनाथ के मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे और अन्य फूलों से सजाया गया है. केदारनाथ मंदिर के कपाट छह नवंबर को बंद हो रहे हैं. मंदिर के चारों तरफ फूल मालाएं लगाई गई हैं. मंदिर के द्वार पर फूल मालाओं के साथ पीपल व आम की पत्तियों के बंदनवार लगाए गए हैं. जबकि, धाम में दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है.
- घटी कीमत पर मिलेंगे पेट्रोल-डीजल
मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है. पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया है. आज से घटी कीमत पर पेट्रोल-डीजल मिलेगी.
- अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा
दिवाली के अवसर पर 4 नवंबर को अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा ग्रीन लाइन को छोड़कर सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी. ग्रीन लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार होगी.