- अयोध्या में दीपोत्सव
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार दीपोत्सव में अयोध्या नगरी में 12 लाख दीपों को जलाया जाएगा. जिसमें प्रदेश के हर गांव से आने वाले पांच मिट्टी के दीये अयोध्या को रोशन करेंगे. बीती सोमवार से 5 दिवसीय दीपोत्सव 2021 का आगाज हो चुका है.
- छोटी दिवाली आज
पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. इस दिन को छोटी दिवाली भी कहा जाता है. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नकर चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन यम के नाम से दीपदान भी किया जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था, इसलिए इसको नरक चतुर्दशी कहा जाता है.
- पंडा पुरोहितों को मनाने केदारनाथ जाएंगे CM धामी
केदारनाथ में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरोध के बाद सरकार और संगठन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ये मुश्किलें पीएम मोदी के दौरे को लेकर और गंभीर होती जा रही हैं. मंगलवार को जहां कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने केदारनाथ पहुंचकर पंडा पुरोहितों से मुलाकात की तो वहीं, आज सीएम पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ जा रहे हैं.
- देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आप का जेल भरो आंदोलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले देवस्थानम बोर्ड को लेकर शुरू हुआ राजनीतिक घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस पूरे मामले को हर कोई अपने तरीके से भुनाने की जुगत में लगा हुआ है. बुधवार यानी आज आम आदमी पार्टी (आप) भी देवस्थानम बोर्ड के विरोध में जेल भरो आंदोलन करेंगी.
- PM मोदी करेंगे टीकाकरण की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारी शामिल होंगे. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,06,85,71,879 टीके की खुराक दी जा चुकी है.
- सपा का ‘किसान स्मृति दीप’
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी हर महीने की 3 तारीख को ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मना रही है. इसी कड़ी में आज लखीमपुर खीरी हिंसा की याद में ‘किसान स्मृति दीप’ जलाई जाएगी. साथ ही किसानों के मान बढ़ाने पर बल दिया जाएगा.
- फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे झांसी स्टेशन से महाराष्ट्र के हड़पसर स्टेशन के मध्य विशेष ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, हरदा स्टेशन पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 01922/01921 झांसी-हड़पसर-झांसी के बीच 3-3 ट्रिप चलेगी.
- कोवैक्सीन को WHO से मंजूरी को लेकर बैठक
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तकनीकी सलाहकार समूह ( TAG) ने कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए स्वीकृत सूची (EUL) में शामिल करने पर विचार करने के लिए भारत बायोटेक से अतिरिक्त जानकारी मांगी है. सलाहकार समूह कोवैक्सीन से जोखिम और लाभ का आकलन कर रहा है. कोवैक्सीन के मसले पर विचार करने के लिए सलाहकार समूह की आज बैठक होगी.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
अयोध्या नगरी में जगमगाएंगे 12 लाख दीये. छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का पर्व आज. पंडा पुरोहितों को मनाने केदारनाथ जाएंगे CM धामी. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आप का जेल भरो आंदोलन. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today
- अयोध्या में दीपोत्सव
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार दीपोत्सव में अयोध्या नगरी में 12 लाख दीपों को जलाया जाएगा. जिसमें प्रदेश के हर गांव से आने वाले पांच मिट्टी के दीये अयोध्या को रोशन करेंगे. बीती सोमवार से 5 दिवसीय दीपोत्सव 2021 का आगाज हो चुका है.
- छोटी दिवाली आज
पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. इस दिन को छोटी दिवाली भी कहा जाता है. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नकर चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन यम के नाम से दीपदान भी किया जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था, इसलिए इसको नरक चतुर्दशी कहा जाता है.
- पंडा पुरोहितों को मनाने केदारनाथ जाएंगे CM धामी
केदारनाथ में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरोध के बाद सरकार और संगठन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ये मुश्किलें पीएम मोदी के दौरे को लेकर और गंभीर होती जा रही हैं. मंगलवार को जहां कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने केदारनाथ पहुंचकर पंडा पुरोहितों से मुलाकात की तो वहीं, आज सीएम पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ जा रहे हैं.
- देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आप का जेल भरो आंदोलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले देवस्थानम बोर्ड को लेकर शुरू हुआ राजनीतिक घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस पूरे मामले को हर कोई अपने तरीके से भुनाने की जुगत में लगा हुआ है. बुधवार यानी आज आम आदमी पार्टी (आप) भी देवस्थानम बोर्ड के विरोध में जेल भरो आंदोलन करेंगी.
- PM मोदी करेंगे टीकाकरण की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारी शामिल होंगे. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,06,85,71,879 टीके की खुराक दी जा चुकी है.
- सपा का ‘किसान स्मृति दीप’
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी हर महीने की 3 तारीख को ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मना रही है. इसी कड़ी में आज लखीमपुर खीरी हिंसा की याद में ‘किसान स्मृति दीप’ जलाई जाएगी. साथ ही किसानों के मान बढ़ाने पर बल दिया जाएगा.
- फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे झांसी स्टेशन से महाराष्ट्र के हड़पसर स्टेशन के मध्य विशेष ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, हरदा स्टेशन पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 01922/01921 झांसी-हड़पसर-झांसी के बीच 3-3 ट्रिप चलेगी.
- कोवैक्सीन को WHO से मंजूरी को लेकर बैठक
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तकनीकी सलाहकार समूह ( TAG) ने कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए स्वीकृत सूची (EUL) में शामिल करने पर विचार करने के लिए भारत बायोटेक से अतिरिक्त जानकारी मांगी है. सलाहकार समूह कोवैक्सीन से जोखिम और लाभ का आकलन कर रहा है. कोवैक्सीन के मसले पर विचार करने के लिए सलाहकार समूह की आज बैठक होगी.