- केजरीवाल का हल्द्वानी दौरा
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी आएंगे. तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. साथ ही रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 1 बजे मीडिया करेंगे वार्ता और दोपहर 2 बजे तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. 3 बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और शाम 4 बजे दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे.
- कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा
कांग्रेस दूसरे चरण का तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. जिसका आगाज शनिवार को धर्मनगरी हरिद्वार से हुआ. इस परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई नेता शामिल रहे. आज कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रुड़की में निकलेगी.
- इंदिरा विकास संकल्प यात्रा
कांग्रेस की दिवंगत नेता इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश आज से इंदिरा विकास संकल्प यात्रा शुरू करेंगे. हल्द्वानी के 40 वार्ड में इंदिरा विकास संकल्प यात्रा को लेकर जाया जाएगी. जनता से जुड़े मुद्दों पर जनता से सीधा संवाद होगा.
- नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करेंगे राज्यपाल
राज्यपाल लेज (सेनि) गुरमीत सिंह एक दिवसीय उधमसिंह नगर जनपद भ्रमण पर रहेंगे. राज्यपाल सुबह 9.50 बजे गुरू नानक एकेडमी हेलीपैड नानकमत्ता पहुंचेंगे. यहां से 10 बजे गुरुद्वारा साहिब नानकमत्ता पहुंचेंगे. 11.25 पर गुरू नानक एकेडमी नानकमत्ता से देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे.
- श्रीनगर दौरे पर मंत्री धन सिंह
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आज श्रीनगर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
- बीजेपी ओबीसी मोर्चा बैठक
भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज से रुड़की में होगी. बैठक में कार्यसमिति में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी.
- कोरोना के बाद राफ्टिंग का शुभारंभ
कोरोना की वजह से बंद हुई राफ्टिंग का ऋषिकेश में विधिवत शुभारंभ होगा. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शुभारंभ करेंगे. चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद राफ्टिंग व्यवसायियों को व्यवसाय अच्छा चलने की अच्छी उम्मीद है.
- मातृ सदन में जुटेंगे गंगा भक्त
गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन पिछली 18 अगस्त से जारी है. ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद के अनशन का एक महीना पूरा होने पर आज मातृ सदन आश्रम में एक बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में कई राज्यों के गंगा भक्त और पर्यावरणविद शामिल होंगे. सम्मेलन में गंगा स्वच्छता के लिए छेड़े गए इस आंदोलन को धार देने पर चर्चा की जाएगी.
- यूएई में IPL-14 का दूसरा हाफ
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन का दूसरा हाफ आज से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल में भारत में हुई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
- अनंत चतुर्दशी
आज अनंत चतुर्दशी पर सूत या रेशम के धागे को चौदह गांठे लगाकर लाल कुमकुम से रंग कर पूरे विधि विधान से पूजा कर अपनी कलाई पर बांधा जाता है. मान्यता है कि यह रक्षासूत्र का काम करता है. इस दिन व्रती भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. सुबह 05.59 मिनट से तिथि शुरू हो रही है और 20 सितंबर को सुबह 05.28 मिनट पर समाप्त होगी.
- गणेश विसर्जन आज
आज देशभर में गणपति का विसर्जन किया जाएगा. अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणेश विसर्जन किया जाता है. इस दिन बप्पा को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ विदा किया जाता है. गणपति को जल में मान-सम्मान के साथ प्रवाहित किया जाता है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - गणपति विसर्जन
अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे. रुड़की में कांग्रेस निकालेगी परिवर्तन यात्रा. नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करेंगे राज्यपाल. ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का होगा आगाज. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today
- केजरीवाल का हल्द्वानी दौरा
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी आएंगे. तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. साथ ही रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 1 बजे मीडिया करेंगे वार्ता और दोपहर 2 बजे तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. 3 बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और शाम 4 बजे दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे.
- कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा
कांग्रेस दूसरे चरण का तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. जिसका आगाज शनिवार को धर्मनगरी हरिद्वार से हुआ. इस परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई नेता शामिल रहे. आज कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रुड़की में निकलेगी.
- इंदिरा विकास संकल्प यात्रा
कांग्रेस की दिवंगत नेता इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश आज से इंदिरा विकास संकल्प यात्रा शुरू करेंगे. हल्द्वानी के 40 वार्ड में इंदिरा विकास संकल्प यात्रा को लेकर जाया जाएगी. जनता से जुड़े मुद्दों पर जनता से सीधा संवाद होगा.
- नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करेंगे राज्यपाल
राज्यपाल लेज (सेनि) गुरमीत सिंह एक दिवसीय उधमसिंह नगर जनपद भ्रमण पर रहेंगे. राज्यपाल सुबह 9.50 बजे गुरू नानक एकेडमी हेलीपैड नानकमत्ता पहुंचेंगे. यहां से 10 बजे गुरुद्वारा साहिब नानकमत्ता पहुंचेंगे. 11.25 पर गुरू नानक एकेडमी नानकमत्ता से देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे.
- श्रीनगर दौरे पर मंत्री धन सिंह
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आज श्रीनगर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
- बीजेपी ओबीसी मोर्चा बैठक
भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज से रुड़की में होगी. बैठक में कार्यसमिति में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी.
- कोरोना के बाद राफ्टिंग का शुभारंभ
कोरोना की वजह से बंद हुई राफ्टिंग का ऋषिकेश में विधिवत शुभारंभ होगा. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शुभारंभ करेंगे. चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद राफ्टिंग व्यवसायियों को व्यवसाय अच्छा चलने की अच्छी उम्मीद है.
- मातृ सदन में जुटेंगे गंगा भक्त
गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन पिछली 18 अगस्त से जारी है. ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद के अनशन का एक महीना पूरा होने पर आज मातृ सदन आश्रम में एक बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में कई राज्यों के गंगा भक्त और पर्यावरणविद शामिल होंगे. सम्मेलन में गंगा स्वच्छता के लिए छेड़े गए इस आंदोलन को धार देने पर चर्चा की जाएगी.
- यूएई में IPL-14 का दूसरा हाफ
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन का दूसरा हाफ आज से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल में भारत में हुई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
- अनंत चतुर्दशी
आज अनंत चतुर्दशी पर सूत या रेशम के धागे को चौदह गांठे लगाकर लाल कुमकुम से रंग कर पूरे विधि विधान से पूजा कर अपनी कलाई पर बांधा जाता है. मान्यता है कि यह रक्षासूत्र का काम करता है. इस दिन व्रती भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. सुबह 05.59 मिनट से तिथि शुरू हो रही है और 20 सितंबर को सुबह 05.28 मिनट पर समाप्त होगी.
- गणेश विसर्जन आज
आज देशभर में गणपति का विसर्जन किया जाएगा. अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणेश विसर्जन किया जाता है. इस दिन बप्पा को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ विदा किया जाता है. गणपति को जल में मान-सम्मान के साथ प्रवाहित किया जाता है.