सीएम पुष्कर सिंह धामी का चंपावत दौराः सीएम पुष्कर सिंह धामी आज चंपावत के दौरे पर रहेंगे. सीएम धामी राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
![Dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12784044_ffffffff.jpg)
कैबिनेट की बैठकः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. चुनावी साल होने से सरकार पर विकास योजनाओं को रफ्तार देने का भी दबाव है. इसी मंशा से सरकार अनुपूरक बजट मानसून सत्र में ही पेश कर सकती है.
![Dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12784044_lgksf.jpg)
पुलिस ग्रेड-पे को लेकर अहम बैठकः उत्तराखंड पुलिस ग्रेड-पे विवाद को लेकर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. हालांकि, इससे पहले भी 4600 ग्रेड-पे निस्तारण को लेकर गठित उपसमिति मंत्रिमंडल की दो बैठकें हो चुकी है, जो बेनतीजा रही.
![Dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12784044_fgldkgl.jpg)
सोमवार से खुलेंगे जूनियर हाईस्कूलः उत्तराखंड में आज से पांच हजार से अधिक सरकारी एवं निजी जूनियर हाईस्कूल खुलेंगे. स्कूल खुलने के दौरान सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. स्कूलों के खुलने से पहले सभी स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा.
![Dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12784044_fffff.jpg)
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंसः रुड़की के नारसन बॉर्डर पर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री भट्ट विभिन्न मुद्दों पर पत्रकार वार्ता करेंगे.
![Dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12784044_fff.jpg)