टोक्यो ओलंपिक भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबला: भारत पुरुष हॉकी टीम आज सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम से भिड़ेगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगा. भारत ने ओलंपिक में आखिरी पदक मॉस्को ओलिंपिक 1980 में स्वर्ण पदक के रूप में जीता था.
भारतीय पहलवानों का अभियान शुरू: टोक्यो ओलिंपिक में आज सोनम मलिक के मुकाबले से भारतीय पहलवानों का अभियान शुरू होगा. सोनम मलिक मंगोलिया की एशियाई रजत पदक विजेता बोलोरतुया खुरेलखुव के खिलाफ अपने पहले ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेंगी.
3 अगस्त का भारतीय शेड्यूल: ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में भी दो भारतीय प्रतिस्पर्धा करेंगे. अन्नू रानी महिलाओं की भाला फेंक क्वालीफायर में भाग लेंगी जबकि तजिंदरपाल सिंह तूर पुरुषों के शॉटपुट क्वालीफायर में शामिल होंगे. शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर भी उस समूह में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं जिसमें पिछले ओलंपिक से रजत पदक विजेता और कांस्य पदक विजेता हैं.
लाभार्थियों से पीएम की बातचीत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. PMGKAY एक फूड सिक्योरिटी वेलफेयर स्कीम है. इसके अंतर्गत, नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को पांच किलो अनाज (गेहूं या चावल) निःशुल्क वितरित किया जाता है.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक: संसद के चल रहे मॉनसून सत्र के बीच आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी.
अवमानना याचिका पर सुनवाई: किसानों को कोर्ट के आदेश होने के बावजूद भी गेहूं, धान व गन्ने का भुगतान नहीं करने पर किसान नेता गणेश उपाध्याय की अवमानना याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट सुनवाई होगी. न्यायमुर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ सुनवाई करेगी.
टीमें गठित करेगी बीजेपी: उत्तराखंड के आगामी चुनावी कार्यक्रमों को लेकर आज बीजेपी की अलग-अलग टीमें गठित होनी हैं. प्रदेश कार्यालय पर अलग-अलग चुनावी कार्यक्रमों के लिए समितियों का गठन होगा.
मुख्य सचिव का संवाद: मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू आज सुबह 10:00 से 12:00 तक पब्लिक डीलिंग से जुड़े अधिकारियों से संवाद करेंगे और जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे.
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग व पौड़ी जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
IGNOU की परीक्षाएं: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी पूरे भारत में आज से परीक्षाएं आयोजित करने जा रही है. परीक्षाएं 9 सितंबर तक चलेंगी. ये एग्जाम स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष और बकाया कोर्सेज के लिए, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट पाठ्यकर्मों के लिए हैं.
मंगला गौरी व्रत: भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रावण के महीने में मंगला गौरी व्रत प्रत्येक मंगलवार के दिन रखा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि माता पार्वती ने शिव को पाने के लिए असंख्य व्रत रखे थे और उनमें से एक है मंगला गौरी व्रत.