- पिथौरागढ़ दौरे पर धामी
मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार कुमाऊं दौरे पर रहेंगे. आज सीएम पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां संघ कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे, फिर मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. सुबह 11 बजे से जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. दोपहर बाद कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
- उत्तराखंड पहुंच रहे हैं सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वो रुड़की के जीवनदीप आश्रम में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में शामिल होंगे, साथ ही आम आदमी पार्टी के मुद्दों पर लोगों से चर्चा करेंगे.
- पैगासस विवाद पर पैदल मार्च
'हर जवाब मांगा जाएगा-हर जवाब लिया जाएगा' के नारे के साथ आज कांग्रेस पार्टी पैगासस विवाद को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध स्वरूप पैदल मार्च करेगी. कांग्रेस देहरादून में दिलाराम बाजार से लेकर राजभवन तक कूच करेगी.
- मौसम अलर्ट
आज देहरादून और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. प्रदेशभर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
- हरिद्वार की सीमाएं सील
कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के मकसद से आज से हरिद्वार की सीमाओं को कांवड़ियों के लिए सील कर दिया जाएगा. पहाड़ी जिलों में जाने के लिए लोगों को 72 घंटे भीतर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, उसके बाद लोगों को एंट्री दी जाएगी.
- HNB सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौथे, छठे, आठवें, दसवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए आज से परीक्षा आवेदन फार्म भरे जाएंगे. फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है. विवि की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर लागइन कर परीक्षा फार्म आनलाइन भर सकते हैं.
- किसानों का संसद मार्च
मानसून सत्र के दौरान संसद घेरान की तैयारी में किसान. जंतर-मंतर पर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ धरना देंगे. 200 की संख्या में 5 अलग-अलग बसों में सवार होकर दिल्ली कूच करेंगे. हर दिन 200 चयनित किसान प्रदर्शनकारी सिंघु बॉर्डर से पहचान पत्र के साथ जाएंगे. यह 22 जुलाई से तब तक चलेगा जब तक संसद का मानसून सत्र चलेगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड पहुंचेंगे. पैगासस विवाद पर कांग्रेस राजभवन कूच करेगी. उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
news toady
- पिथौरागढ़ दौरे पर धामी
मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार कुमाऊं दौरे पर रहेंगे. आज सीएम पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां संघ कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे, फिर मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. सुबह 11 बजे से जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. दोपहर बाद कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
- उत्तराखंड पहुंच रहे हैं सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वो रुड़की के जीवनदीप आश्रम में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में शामिल होंगे, साथ ही आम आदमी पार्टी के मुद्दों पर लोगों से चर्चा करेंगे.
- पैगासस विवाद पर पैदल मार्च
'हर जवाब मांगा जाएगा-हर जवाब लिया जाएगा' के नारे के साथ आज कांग्रेस पार्टी पैगासस विवाद को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध स्वरूप पैदल मार्च करेगी. कांग्रेस देहरादून में दिलाराम बाजार से लेकर राजभवन तक कूच करेगी.
- मौसम अलर्ट
आज देहरादून और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. प्रदेशभर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
- हरिद्वार की सीमाएं सील
कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के मकसद से आज से हरिद्वार की सीमाओं को कांवड़ियों के लिए सील कर दिया जाएगा. पहाड़ी जिलों में जाने के लिए लोगों को 72 घंटे भीतर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, उसके बाद लोगों को एंट्री दी जाएगी.
- HNB सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौथे, छठे, आठवें, दसवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए आज से परीक्षा आवेदन फार्म भरे जाएंगे. फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है. विवि की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर लागइन कर परीक्षा फार्म आनलाइन भर सकते हैं.
- किसानों का संसद मार्च
मानसून सत्र के दौरान संसद घेरान की तैयारी में किसान. जंतर-मंतर पर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ धरना देंगे. 200 की संख्या में 5 अलग-अलग बसों में सवार होकर दिल्ली कूच करेंगे. हर दिन 200 चयनित किसान प्रदर्शनकारी सिंघु बॉर्डर से पहचान पत्र के साथ जाएंगे. यह 22 जुलाई से तब तक चलेगा जब तक संसद का मानसून सत्र चलेगा.