- आज पदभार संभालेंगे चंद्रा
सुशील चंद्रा देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने जा रहे हैं. सुशील चंद्रा आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभालेंगे. उनके नेतृत्व में निर्वाचन आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराएगा.
- ऐतिहासिक चैती मेला
कोरोना संक्रमण के बीच आज से काशीपुर में आयोजित होगा ऐतिहासिक चैती मेला. चैती मेले के आयोजन की अनुमति मिलने के बाद 162 साल पुराना नखाशा बाजार भी फिर गुलजार होगा.
- ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती कौतिक श्रीगणेश
द्वाराहाट में ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती कौतिक का भी आज से श्रीगणेश होगा. पौराणिक विभांडेश्वर तीर्थ में शाम चार बजे विधि-विधान से मेले का शुभारंभ होगा. बुधवार मध्यरात्रि बाद शुभ मुहुर्त के अनुसार आल, गरख व नौज्यूला धड़ा से जुड़े करीब 40 गांवों के रणबांकुरे झोड़ा गीतों पर नृत्य की परंपरा निभाएंगे. तड़के सुरभि, नंदिनी व गुप्त सरस्वती की त्रिवेणी पर महास्नान होगा.
- चैत्र नवरात्र की शुरुआत
पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से हो रही है. इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन रहेंगे. 21 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी. इस बार नवरात्र पर अमृत सिद्धि योग बन रहा है.
- हिंदू नववर्ष की शुरुआत
बैसाखी, गुड़ी पड़वा पर्व भी आज मनाए जाएंगे साथ ही आज से ही हिंदू नववर्ष 2021 की शुरुआत भी हो रही है.
- 6 दिनों तक बैंक बंद
आज से 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. आने वाले हफ्ते में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं बैंक कर्मचारी यूनियंस ने बैंक हड़ताल की भी धमकी दी है.
- आईपीएल 2021 का महासमर
आईपीएल 2021 के महासमर में आज पांचवा मैच खेला जाएगा. शाम 7:30 बजे चेन्नई में टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस में मुकाबला होगा.
- त्रिपक्षीय वार्ता
भारत, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री राजधानी दिल्ली में एक त्रिपक्षीय वार्ता करने वाले हैं. इस दौरान समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने और भारत-प्रशांत क्षेत्र में साझा चुनौतियों पर सहयोग करने के लिए कदम उठाने पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है.
- अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार
पदोन्नति में शिथिलीकरण, कनिष्ठ सहायक की शैक्षिक योग्यता स्नातक किए जाने और पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 मांगों को लेकर मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स सर्विसेज एसोसिएशन की चंपावत जिला इकाई का आंदोलन जारी है. कर्मचारी ने आज से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी है.
- बन्याथ का आयोजन
रुद्रप्रयाग के छहजुला क्षेत्र की आराध्य देवी मां भगवती क्वांरिका की चौथे चरण की देवरा यात्रा संपन्न होने के बाद आज से बन्याथ का आयोजन किया जाएगा. बन्याथ कार्यक्रम क्षेत्र की खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए आयोजित किया जाता है.