सीएम की वर्चुअल बैठक
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अभी आइसोलेशन में हैं. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे आज स्वास्थ्य विभाग की वर्चुअल बैठक लेंगे.
नामांकन पत्रों की जांच
सल्ट उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
कौशिक करेंगे चुनाव पर चर्चा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक देहरादून में मौजूद रहेंगे और प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और आगामी सल्ट उपचुनाव पर चर्चा करेंगे.
मुख्य सचिव की बैठक
मुख्य सचिव ओमप्रकाश भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पेयजल से संबंधित विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ेंगे.
अपनी विधानसभा में रहेंगे स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अपनी विधानसभा ऋषिकेश में मौजूद रहेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
हाउस टैक्स छूट का आखिरी दिन
2020-21 का वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले आज दून नगर निगम प्रशासन द्वारा करदाताओं को हाउस टैक्स पर मिली 20 प्रतिशत छूट का आज आखिरी दिन. टैक्स 31 मार्च तक जमा नहीं करने पर नगर निगम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
निःशुल्क गोल्डन कार्ड
आयुष्मान भारत व अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के पात्र के गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाए जाने की अंतिम तिथि आज. अभियान के दौरान अभी तक लगभग पांच हजार गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं.
मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन चुनाव
मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के लिए महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर आज राधाकृष्ण मंदिर सभागार में मतदान होगा. मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होगा व दोपहर 3 बजे तक चलेगा. शाम 4 बजे मतों की गिनती की जाएगी और 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी बढ़ेगी
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज से वाहनों के लिए खोला जाएगा. इससे मेरठ से दिल्ली का सफर 60 मिनट में तय होगा. गाजियाबाद से मेरठ 30 मिनट में जा सकेंगे. पश्चिम यूपी और उत्तराखंड की कनेक्टिविटी के लिहाज से एक्सप्रेसवे महत्वपूर्ण साबित होगा.
ट्रेनों में नहीं कर पाएंगे धूम्रपान
ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए रेल मंत्रालय ने ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन और धूम्रपान के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है. इस जागरूकता अभियान के बाद रेलवे आज से कानूनी कार्रवाई करना शुरू कर देगा और यह 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. उत्तराखंड में 13 मार्च को शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में आग लगने की घटना की जांच के बाद लिया गया है फैसला.
केंद्रीय मंत्रिमंडल बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक. इससे पहले 16 मार्च को हुई थी बैठक.
किसान मोर्चा करेगा घोषणा
कृषि कानूनों पर जारी विरोध के बीच संयुक्त किसान मोर्चा आज महत्वपूर्ण घोषणा करेगी. पहले मंगलवार को होनी थी प्रेस कांफ्रेंस.
पैन-आधार लिंक
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की लास्ट डेट आज. ऐसा न करने पर पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. इसके अलावा आयकर कानून के तहत आपको 1000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा.
परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई
बंबई हाई कोर्ट मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह की उस जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच कराए जाने का अनुरोध किया गया है.
भारत पहुंचेंगे राफेल
फ्रांस से भारत आएंगे 3 राफेल जेट विमान. तीनों फाइटर जेट सुबह 7 बजे मेरिनैक एयरबेस से उड़ान भरेंगे और शाम 7 बजे गुजरात में लैंड करेंगे.