ETV Bharat / state

चकराता के मौठी गांव में छानी में लगी भीषण आग, 6 मवेशी जिंदा जले, सामान भी जलकर हुआ राख - FIRE BROKE OUT IN CHHANI KHEDA

चकराता में आग का तांडव, मौठी गांव के खेडा में दो मंजिला छानी में लगी आग, सामान के साथ मवेशी भी जले

FIRE BROKE OUT IN CHHANI KHEDA
छानी में लगी आग (फोटो सोर्स- Revenue Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2024, 4:05 PM IST

विकासनगर: चकराता के मौठी गांव के खेडा में बीती रात दो मंजिला छानी (मवेशियों को रखने के लिए घर) में अचानक आग धधक गई. आग इतनी भयानक थी कि 6 मवेशी जिंदा ही जल गए. साथ ही छानी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सुबह जब ग्रामीण छानी पहुंचे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए. आग से सब कुछ जल चुका था. इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी. सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन की टीम राजस्व विभाग के कर्मचारियों संग मौके पर पहुंची और क्षति का आकलन किया.

दो मंजिला छानी में लगी आग: जानकारी के मुताबिक, चकराता के मौठी गांव के अंतर्गत खेडा मसौग में मानू और पवन की दो मंजिला छानी थी. जिसमें तीन गाय और दो बैल, एक छोटा बछड़ा बंधे थे. बीती देर शाम वो अपने पशुओं को चारा पत्ती देकर गांव चले गए, लेकिन देर रात छानी में अचानक आग लग गई. जिससे छानी में रखे खाद्यान्न, कपड़े, बिस्तर, बर्तन समेत 6 मवेशी आग की चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए. जब शुक्रवार यानी आज सुबह मानू और पवन अपनी छानी पहुंत तो नजारा देख हका बका रह गए.

क्या बोले राजस्व उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा? वहीं, तब तक आसपास से ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. जिसके बाद आग लगने की सूचना राजस्व विभाग और तहसील प्रशासन को दी गई. सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे और क्षति का आकलन किया. उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना बीती रात की है. मौठी के खेडा में मानू पुत्र असोजिया और पवन पुत्र घुसिया की दो मंजिला छानी में अचानक आग लग गई.

राजस्व उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा ने बताया कि आग लगने से मानू के दो गाय, एक बैल और पवन के एक गाय और एक बैल समेत एक बछड़ा जल गए हैं. इसके अलावा छानी में रखे खाद्यान्न, कपड़े, बर्तन जलकर नष्ट हुए हैं. आग लगने से हुए नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है. साथ ही छानी में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

विकासनगर: चकराता के मौठी गांव के खेडा में बीती रात दो मंजिला छानी (मवेशियों को रखने के लिए घर) में अचानक आग धधक गई. आग इतनी भयानक थी कि 6 मवेशी जिंदा ही जल गए. साथ ही छानी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सुबह जब ग्रामीण छानी पहुंचे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए. आग से सब कुछ जल चुका था. इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी. सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन की टीम राजस्व विभाग के कर्मचारियों संग मौके पर पहुंची और क्षति का आकलन किया.

दो मंजिला छानी में लगी आग: जानकारी के मुताबिक, चकराता के मौठी गांव के अंतर्गत खेडा मसौग में मानू और पवन की दो मंजिला छानी थी. जिसमें तीन गाय और दो बैल, एक छोटा बछड़ा बंधे थे. बीती देर शाम वो अपने पशुओं को चारा पत्ती देकर गांव चले गए, लेकिन देर रात छानी में अचानक आग लग गई. जिससे छानी में रखे खाद्यान्न, कपड़े, बिस्तर, बर्तन समेत 6 मवेशी आग की चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए. जब शुक्रवार यानी आज सुबह मानू और पवन अपनी छानी पहुंत तो नजारा देख हका बका रह गए.

क्या बोले राजस्व उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा? वहीं, तब तक आसपास से ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. जिसके बाद आग लगने की सूचना राजस्व विभाग और तहसील प्रशासन को दी गई. सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे और क्षति का आकलन किया. उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना बीती रात की है. मौठी के खेडा में मानू पुत्र असोजिया और पवन पुत्र घुसिया की दो मंजिला छानी में अचानक आग लग गई.

राजस्व उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा ने बताया कि आग लगने से मानू के दो गाय, एक बैल और पवन के एक गाय और एक बैल समेत एक बछड़ा जल गए हैं. इसके अलावा छानी में रखे खाद्यान्न, कपड़े, बर्तन जलकर नष्ट हुए हैं. आग लगने से हुए नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है. साथ ही छानी में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.