- USISPF को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के तीसरे 'लीडरशिप समिट' को संबोधित करेंगे.
- सुशांत केस में पूछताछ
सीबीआई ने आज रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को आज पूछताछ के लिए बुलाया है.
- विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा लेंगे विधानसभा अध्यक्ष
आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें विधानसभा सत्र इस बार महज तीन दिन का है और 23 सितंबर से शुरू हो रहा है.
- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की रिव्यू मीटिंग
मुख्य सचिव ओमप्रकाश आज सचिवालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को लेकर रिव्यू मीटिंग लेंगे. बता दें कोरोना संकट के चलते लगे लॉकडाउन के बाद अनलॉक-4 की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ उत्तराखंड में बड़ी परियोजनाओं का काम रफ्तार पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना आकार लेने लगी है.
- सूचना-आवासीय परिसर का निरीक्षण करेंगे सतपाल महाराज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज 11 बजे यमुना कॉलोनी स्थित सूचना-आवासीय परिसर का निरीक्षण करेंगे. इस वे अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे.
- हरिद्वार में रहेंगे मदन कौशिक
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक आज हरिद्वार में रहेंगे. यहां वे बीजेपी के कुबने को बढ़ाने का काम करेंगे. इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
- कैबिनेट मंत्री दौरे पर
वन मंत्री हरक सिंह रावत आज कोटद्वार में रहेंदे. इस दौरान वे स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे गदरपुर में रहेंगे. जहां वे भी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
- महेश नेगी मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई
महेश नेगी की पत्नी द्वारा दायर एफआईआर के खिलाफ पीड़ित महिला ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई होगी.
- खटीमा में छात्रों का प्रदर्शन
कोरोना महामारी के चलते को विश्वविद्यालय की परीक्षाएं देर से कराने की मांग को लेकर आज छात्र प्रदर्शन करेंगे. साथ ही वे महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन भी देंगे. इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी को लेकर अभिभावक भी प्रदर्शन करेंगे.