- PM मोदी 'इंडिया ग्लोबल वीक' का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया ग्लोबल वीक का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का कोरोना काल में यह पहला अंतरराष्ट्रीय संबोधन होगा. गौर हो कि इंडिया ग्लोबल वीक हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है. कोरोना की वजह से इस बार इसे वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह भारत की वैश्वीकरण पर अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस है.
- HC में NIT मामले में होगी सुनवाई
पौड़ी के सुमाड़ी स्थित एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण मामले में आज नैनीताल हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. कैंपस के स्थाई निर्माण को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार समेत एनआईटी को जवाब पेश करने के आदेश दिए थे.
- CM त्रिवेंद्र करेंगे पीसी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह 11:00 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र कोरोना समेत दूसरे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में मंत्रीमंडल की बैठक हुई थी. कैबिनेट बैठक में कुल 22 प्रस्ताव रखे गए. जिसमें से एक स्थगित कर दिया गया और 21 पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी.
- नेपाली पेंशनरों के लिए खुला रहेगा अंतरराष्ट्रीय झूला पुल
भारत और नेपाल में लॉकडाउन के चलते तीन महीने से पेंशन नहीं मिलने से परेशान नेपाली पेंशनरों को बड़ी राहत मिली है. नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिन तक अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोल दिया गया है. वहीं, आठ से दस जुलाई तक निर्धारित समय के लिए धारचूला, जौलजीबी और झूलाघाट के पुल खुले रहेंगे. इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.
- BRO की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन
मॉनसून सीजन में बीआरओ की कार्यप्रणाली के खिलाफ कांग्रेसी प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना बीआरओ ने लैंडस्लाइड से बंद पड़ी जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क को खोलने से मना किया, लेकिन जब विधायक अपने संसाधनों से सड़क खोलने गए तो जिम्मेदार अधिकारी विधायक के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. साथ ही उन पर फर्जी मुकदमे भी थोप दिए.
- सतपाल महाराज करेंगे समीक्षा बैठक
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज सुबह 11 बजे सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि कोरोना को मात देने के बाद सतपाल महाराज लगातार अपने विभागीय काम निपटा रहे हैं. साथ ही कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं.
- अरविंद पांडेय वन महोत्सव के तहत करेंगे पौधरोपण
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज चमोली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित वन महोत्सव के तहत पौधरोपण करेंगे. साथ ही अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. हालांकि, ये कार्यक्रम बुधवार को होना था, लेकिन देरी से पहुंचने के कारण ये कार्यक्रम आज होंगे.
- रुद्रप्रयाग जिले में अरविंद पांडेय रोपेंगे पौधे
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज ऊखीमठ, चंद्रापुरी, अगस्त्यमुनि और मयाली में पौधरोपण करेंगे. बता दें कि मंत्री हरेला कार्यक्रम को लेकर अस्कोट से आराकोट यात्रा पर हैं. इसके तहत वो जगह-जगह पौधरोपण कर रहे हैं. साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक कर रहे हैं.
- भाजयुमो करेगी पौधरोपण
पिथौरागढ़ में हरेला पर्व कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी क्रम आज भाजयुमो पौधरोपण करेगी. बीते 6 जुलाई से हरेला पर्व के तहत विभिन्न आयोजनों की शुरुआत हो गई है. प्रदेश भर में यह कार्यक्रम करीब एक महीने तक चलेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद वन विभाग ने राज्य भर में फॉरेस्ट अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आम लोगों को भी पौधारोपण से जोड़ने के लिए कहा है.
- बंशीधर भगत करेंगे वर्चुअल रैली
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज रुद्रपुर विधानसभा के लिए वर्चुअल रैली करेंगे. भगत शाम 4:00 बजे इस रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, चंपावत विधानसभा की वर्चुअल रैली को सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे. उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ज्वालापुर विधानसभा के लिए वर्चुअल रैली करेंगे.
- धन सिंह रावत करेंगे वर्चुअल रैली
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत द्वाराहाट विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड के लिए वर्चुअल रैली कर चुके हैं. जिसके बाद वर्चुअल रैली का सिलसिला जारी है.
- मेयर गामा रिस्पना क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण
देहरादून नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा आज रिस्पना क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. बता दें कि मॉनसून सीजन में रिस्पना नदी उफान पर होती है. जिस कारण आसपास के इलाकों को खतरा हो जाता है.
- विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर बैठक
विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर आज कुलपतियों और अधिकारियों की बैठक होगी. कोरोना महामारी के चलते उच्च शिक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है.
- मरकज मामले में शामिल 28 नागरिक कोर्ट में होंगे पेश
निजामुद्दीन मरकज मामले में 8 देशों के 28 नागरिकों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है. ये सभी नागरिक निजामुद्दीन इलाके में स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - त्रिवेंद्र सिंह रावत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया ग्लोबल वीक का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज पीसी करेंगे. वहीं, नैनीताल हाई कोर्ट में NIT के स्थायी कैंपस मामले में सुनवाई होगी. बंशीधर भगत आज वर्चुअल रैली करेंगे. पढ़िए इसके अलावा देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास.
news today
- PM मोदी 'इंडिया ग्लोबल वीक' का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया ग्लोबल वीक का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का कोरोना काल में यह पहला अंतरराष्ट्रीय संबोधन होगा. गौर हो कि इंडिया ग्लोबल वीक हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है. कोरोना की वजह से इस बार इसे वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह भारत की वैश्वीकरण पर अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस है.
- HC में NIT मामले में होगी सुनवाई
पौड़ी के सुमाड़ी स्थित एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण मामले में आज नैनीताल हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. कैंपस के स्थाई निर्माण को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार समेत एनआईटी को जवाब पेश करने के आदेश दिए थे.
- CM त्रिवेंद्र करेंगे पीसी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह 11:00 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र कोरोना समेत दूसरे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में मंत्रीमंडल की बैठक हुई थी. कैबिनेट बैठक में कुल 22 प्रस्ताव रखे गए. जिसमें से एक स्थगित कर दिया गया और 21 पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी.
- नेपाली पेंशनरों के लिए खुला रहेगा अंतरराष्ट्रीय झूला पुल
भारत और नेपाल में लॉकडाउन के चलते तीन महीने से पेंशन नहीं मिलने से परेशान नेपाली पेंशनरों को बड़ी राहत मिली है. नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिन तक अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोल दिया गया है. वहीं, आठ से दस जुलाई तक निर्धारित समय के लिए धारचूला, जौलजीबी और झूलाघाट के पुल खुले रहेंगे. इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.
- BRO की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन
मॉनसून सीजन में बीआरओ की कार्यप्रणाली के खिलाफ कांग्रेसी प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना बीआरओ ने लैंडस्लाइड से बंद पड़ी जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क को खोलने से मना किया, लेकिन जब विधायक अपने संसाधनों से सड़क खोलने गए तो जिम्मेदार अधिकारी विधायक के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. साथ ही उन पर फर्जी मुकदमे भी थोप दिए.
- सतपाल महाराज करेंगे समीक्षा बैठक
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज सुबह 11 बजे सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि कोरोना को मात देने के बाद सतपाल महाराज लगातार अपने विभागीय काम निपटा रहे हैं. साथ ही कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं.
- अरविंद पांडेय वन महोत्सव के तहत करेंगे पौधरोपण
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज चमोली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित वन महोत्सव के तहत पौधरोपण करेंगे. साथ ही अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. हालांकि, ये कार्यक्रम बुधवार को होना था, लेकिन देरी से पहुंचने के कारण ये कार्यक्रम आज होंगे.
- रुद्रप्रयाग जिले में अरविंद पांडेय रोपेंगे पौधे
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय आज ऊखीमठ, चंद्रापुरी, अगस्त्यमुनि और मयाली में पौधरोपण करेंगे. बता दें कि मंत्री हरेला कार्यक्रम को लेकर अस्कोट से आराकोट यात्रा पर हैं. इसके तहत वो जगह-जगह पौधरोपण कर रहे हैं. साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक कर रहे हैं.
- भाजयुमो करेगी पौधरोपण
पिथौरागढ़ में हरेला पर्व कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी क्रम आज भाजयुमो पौधरोपण करेगी. बीते 6 जुलाई से हरेला पर्व के तहत विभिन्न आयोजनों की शुरुआत हो गई है. प्रदेश भर में यह कार्यक्रम करीब एक महीने तक चलेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद वन विभाग ने राज्य भर में फॉरेस्ट अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आम लोगों को भी पौधारोपण से जोड़ने के लिए कहा है.
- बंशीधर भगत करेंगे वर्चुअल रैली
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज रुद्रपुर विधानसभा के लिए वर्चुअल रैली करेंगे. भगत शाम 4:00 बजे इस रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, चंपावत विधानसभा की वर्चुअल रैली को सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे. उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ज्वालापुर विधानसभा के लिए वर्चुअल रैली करेंगे.
- धन सिंह रावत करेंगे वर्चुअल रैली
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत द्वाराहाट विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड के लिए वर्चुअल रैली कर चुके हैं. जिसके बाद वर्चुअल रैली का सिलसिला जारी है.
- मेयर गामा रिस्पना क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण
देहरादून नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा आज रिस्पना क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. बता दें कि मॉनसून सीजन में रिस्पना नदी उफान पर होती है. जिस कारण आसपास के इलाकों को खतरा हो जाता है.
- विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर बैठक
विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर आज कुलपतियों और अधिकारियों की बैठक होगी. कोरोना महामारी के चलते उच्च शिक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है.
- मरकज मामले में शामिल 28 नागरिक कोर्ट में होंगे पेश
निजामुद्दीन मरकज मामले में 8 देशों के 28 नागरिकों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है. ये सभी नागरिक निजामुद्दीन इलाके में स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे.