देहरादून: एक निजी न्यूज चैनल पर देहरादून के नामी मेडिकल संस्थान के चेयरमैन को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. आरोप है कि चैनल द्वारा हॉस्पिटल के बायो वेस्ट मैनेजमेंट का कथित वीडियो एडिट कर उसे सोशल मीडिया में वायरल किया गया. वहीं ब्लैकमेल करते हुए चैनल मालिक द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. मामले में एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये हैं.
महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के पीआरओ भूपेंद्र रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक निजी चैनल मालिक, एक रिपोर्टर और एक कैमरामैन ने हॉस्पिटल आकर बायो वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शूट करने की इजाजत मांगी. अनुमति मिलने के बाद चैनल कर्मियों ने अस्पताल वेस्ट मैनेजमेंट के वीडियो को कथित रूप से एडिट कर उसमें श्री गुरु राम राय के महंत देवेंद्र दास की फोटो लगाकर अस्पताल की छवि धूमिल करने की धमकी दी.
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट को रुकवाने के लिए चैनल ने अस्पताल के प्रोजेक्ट मैनेजर से 50 लाख रुपए की डिमांड की. बात ना बनने पर न्यूज चैनल ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. अब अस्पताल प्रशासन की शिकायत के आधार पर पुलिस चैनल मालिक सहित दोनों कर्मचारियों पर मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है.
देहरादून एसएसपी ने बताया कि चैनल द्वारा ब्लैक मेलिंग करने और अस्पताल के बायो वेस्ट मैनेजमेंट वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल करने की उन्हें शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर थाना पटेल नगर को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया में प्रोमो वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.