ऋषिकेश: शहर में एक नाले की नवनिर्मित दीवार अचानक गिर गई, जिससे नगर निगम के निर्माण कार्य पर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि, अब अधिकारी मामले का संज्ञान लेकर संबंधित निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं. लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर भी खूब छाया हुआ है, जिसमें तरह-तरह की टिप्पणी नगर निगम प्रशासन पर की जा रही हैं.
दरअसल, बताया जा रहा है कि बदरीनाथ नेशनल हाईवे के किनारे पानी की निकासी के लिए नगर निगम प्रशासन ने हाल में एक नाले का निर्माण शुरू कराया था, जोकि अभी पूरा भी नहीं हुआ था. इसी बीच नाले की एक नवनिर्मित दीवार भरभरा कर गिर गई. स्थानीय लोगों की नजर जब दीवार पर पड़ी, तो उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, नाले की जमींदोज हुई दीवार की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स निगम के विकास कार्यों में कार्यप्रणाली को लेकर कई तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.
पढ़ें: खटीमा: मूसलाधार बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, लोग परेशान
वहीं नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले नाले का निर्माण किया गया था,लेकिन बारिश अधिक होने की वजह से नाली के नीचे की मिट्टी खिसक गई, जिस कारण नाली की दीवार गिर गई.हालांकि इस बाबत ठेकेदार को दोबारा निर्माण करने के लिए कह दिया गया है.