देहरादून: उत्तराखंड पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ अब नवजात बच्चों की देखभाल में भी जुट गई है. देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र के बंजारावाला स्थित एक मकान के बाहर किसी ने नवजात बच्चे को लावारिस हालत में छोड़ दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि बंजारावाला के राजेश्वरीपुरम इलाके में आशीष नाम के व्यक्ति के घर के बाहर एक नवजात बच्चा लावारिस हालात में मिला है. मौके पर पहुंचे पटेलनगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बाल कल्याण विभाग को सूचना देते हुए नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्वस्थ बताई जा रही है.
इंद्रेश हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. ऐसे में जब तक बच्चे के माता-पिता या अन्य लोगों का पता नहीं चल जाता, तब तक पुलिस के सहयोग से उसकी देखरेख की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह
पूरे मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि नवजात बच्चे के संबंध में सभी तरह की जानकारियां जुटाई जा रही है और जल्द ही बच्चे के मां-पिता का पता पुलिस लगा लेगी. किन हालात-परिस्थितियों में बच्चे को लावारिस हालत में छोड़ा गया है, उसकी भी पुलिस जांच कर रही है.