देहरादून: सोमवार को भाजपा के नए अध्यक्ष मदन कौशिक का प्रदेश कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. अपने इस खास दिन पर भाजपा के नए अध्यक्ष मदन कौशिक बहुत व्यस्त दिखे. भाजपा कार्यालय में भी महिलाएं पहाड़ी परिधान में नजर आईं. इसके साथ ही आज सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य बाइक रैली निकालकर नये प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.
भाजपा के वरिष्ठ विधायक मदन कौशिक को प्रदेश भाजपा की कमान प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दी गई है. जिसको लेकर आज पहले महानगर अध्यक्ष ने मदन कौशिक का स्वागत किया.
जिसके बाद युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने बाइक रैली निकालकर पूरे शहर भर में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का स्वागत किया. जिसके बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यालय पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मदन कौशिक का स्वागत किया.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ: सरकार की एसओपी का विरोध जारी, साधु-संतों ने CM तीरथ से की खारिज करने की मांग
स्वागत समारोह के दौरान मदन कौशिक का लुक बेहद ही खास रहा. उनका स्वागत करने पहुंची महिलाएं भी पहाड़ी परिधान में नजर आईं.
भाजपा कार्यालय पर मदन कौशिक के साथ सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद रहे.