देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में निरीक्षक और दल नायक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं. इसके साथ ही दो पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती हरिद्वार मेल कुंभ में की गई है. वहीं पांच पुलिस उपाधीक्षक का ट्रांसफर किया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, यहां देखें ट्रांसफर लिस्ट
पदोन्नत पुलिस उपाधीक्षक की तबादला लिस्ट
- ओम प्रकाश भट्ट को दल नायक आईआरबी द्वितीय हरिद्वार से पुलिस उपाधीक्षक की पदोन्नति देते हुए नैनीताल उच्च न्यायालय में सुरक्षा के लिए भेजा गया है.
- शिवराज सिंह को प्रतिसार निरीक्षक उधम सिंह नगर से पुलिस उपाधीक्षक की पदोन्नति देते हुए बागेश्वर में तैनाती दी गई है.
- मातवर सिंह को प्रतिसार निरीक्षक जनपद चमोली से पुलिस उपाधीक्षक की पदोन्नति देते हुए अल्मोड़ा में तैनाती दी गई है.
- प्रबोध कुमार घड़ियाल को निरीक्षक जनपद देहरादून से पुलिस उपाधीक्षक की पदोन्नति देते हुए देहरादून में तैनाती दी गई है.
- सुरेंद्र प्रसाद बलूनी को प्रतिसार निरीक्षक देहरादून से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति देते हुए टिहरी गढ़वाल में तैनाती दी गई है.
- अशोक कुमार सिंह को प्रतिसार निरीक्षक अल्मोड़ा से पुलिस उपाधीक्षक की पदोन्नति देते हुए चंपावत में तैनाती दी गई है.
- मोहनलाल को दल नायक आईआरबी द्वितीय हरिद्वार से पुलिस उपाधीक्षक की पदोन्नति देते हुए एटीसी हरिद्वार में तैनाती दी गई है.
- प्रेमलाल टम्टा को दल नायक 40 पीएससी हरिद्वार से पुलिस उपाधीक्षक की पदोन्नति देते हुए पौड़ी गढ़वाल में तैनाती दी गई है.
- हीरालाल बिजलवान को प्रतिसार निरीक्षक उत्तरकाशी से पुलिस उपाधीक्षक की पदोन्नति देते हुए उत्तरकाशी में तैनाती दी गई है.
- पूरन सिंह को प्रतिसार निरीक्षक पौड़ी गढ़वाल से पुलिस उपाधीक्षक की पदोन्नति देते हुए 40 पीएससी हरिद्वार में तैनाती दी गई है.
पांच पुलिस उपाधीक्षकों के हुए ट्रांसफर
- पुलिस उपाधीक्षक दीवान सिंह मेहता को उत्तरकाशी से सहायक सेनानायक 46 पीएससी रुद्रपुर भेजा गया.
- पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शाह को टिहरी गढ़वाल से नैनीताल भेजा गया.
- पुलिस उपाधीक्षक बीर सिंह को अल्मोड़ा से उधम सिंह नगर भेजा गया.
- पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा को पौड़ी गढ़वाल से उधम सिंह नगर भेजा गया.
- पुलिस उपाधीक्षक पंकज गैरोला को नैनीताल से हरिद्वार भेजा गया.
दो पुलिस उपाधीक्षकों को कुंभ मेला हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है
- उधम सिंह नगर में तैनात पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा को हरिद्वार कुंभ मेले की जिम्मेदारी दी गई है.
- जनपद देहरादून में तैनात पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार को हरिद्वार कुंभ मेले की जिम्मेदारी दी गई है.