ETV Bharat / state

देहरादून: कोविड-19 टेस्टिंग लैब का हुआ शुभारम्भ, IIP में खुली नई लैब

बुधवार को देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (आईआईपी) में नई कोरोना टेस्टिंग लैब का शुभारंभ हुआ है. इस लैब के शुरू होने से कोरोना की टेस्टिंग में तेजी आएगी.

ETV BHARAT
कोविड-19 टेस्टिंग लैब का हुआ शुभारम्भ
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की टेस्टिंग को लेकर हालात और बेहतर हो गए हैं. बुधवार को देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (आईआईपी) में नई कोरोना टेस्टिंग लैब का शुभारंभ हुआ है. इससे प्रदेश में अब ज्यादा टेस्ट हो सकेंगे.

कोविड-19 टेस्टिंग लैब का हुआ शुभारम्भ.
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब राज्य सरकार कोरोना की टेस्टिंग को लेकर अपनी क्षमता को बढ़ा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (आईआईपी) में टेस्टिंग लैब का शुभारंभ किया गया. अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत और आईआईपी डायरेक्टर अंजन राय ने इसकी शुरुआत की.

बता दें कि यह नई कोरोना टेस्टिंग लैब करीब 2 करोड़ की लागत से स्थापित की गई है. इस लैब में फिलहाल 30 सैंपल हर दिन जांचे जा सकेंगे. भविष्य में हर दिन 100 सैंपल की जांच इस लैब में हो सकेगी. वहीं राजधानी देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज और एक निजी लैब में कोरोना के टेस्ट किये जा रहे हैं. इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में भी कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ICMR के आंकड़ों में उत्तराखंड में कोरोना से 7 मौत, जानिए इसके पीछे की कहानी

दूसरी तरफ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और कुमाऊं में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में फिलहाल कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं. अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत बताते हैं कि इसके बाद हम टेस्टिंग की रफ्तार को और बढ़ा सकेंगे, जिसका राज्य को फायदा मिलेगा. वहीं आईआईपी डायरेक्टर अंजन राय ने भी नई टेस्टिंग लैब से कोरोना जांच में तेजी आने की बात कही.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की टेस्टिंग को लेकर हालात और बेहतर हो गए हैं. बुधवार को देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (आईआईपी) में नई कोरोना टेस्टिंग लैब का शुभारंभ हुआ है. इससे प्रदेश में अब ज्यादा टेस्ट हो सकेंगे.

कोविड-19 टेस्टिंग लैब का हुआ शुभारम्भ.
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब राज्य सरकार कोरोना की टेस्टिंग को लेकर अपनी क्षमता को बढ़ा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (आईआईपी) में टेस्टिंग लैब का शुभारंभ किया गया. अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत और आईआईपी डायरेक्टर अंजन राय ने इसकी शुरुआत की.

बता दें कि यह नई कोरोना टेस्टिंग लैब करीब 2 करोड़ की लागत से स्थापित की गई है. इस लैब में फिलहाल 30 सैंपल हर दिन जांचे जा सकेंगे. भविष्य में हर दिन 100 सैंपल की जांच इस लैब में हो सकेगी. वहीं राजधानी देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज और एक निजी लैब में कोरोना के टेस्ट किये जा रहे हैं. इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में भी कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ICMR के आंकड़ों में उत्तराखंड में कोरोना से 7 मौत, जानिए इसके पीछे की कहानी

दूसरी तरफ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और कुमाऊं में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में फिलहाल कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं. अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत बताते हैं कि इसके बाद हम टेस्टिंग की रफ्तार को और बढ़ा सकेंगे, जिसका राज्य को फायदा मिलेगा. वहीं आईआईपी डायरेक्टर अंजन राय ने भी नई टेस्टिंग लैब से कोरोना जांच में तेजी आने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.