विकासनगर: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में हमेशा से ही नेट कनेक्टिविटी की समस्या रहती है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर कोरोना काल में जब बच्चे ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में ये परेशानी और भी बढ़ जाती है. कालसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत केत्री और उसके आस-पास के गांवों में बीएसएनएल की खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या से बच्चे पढ़ाई नहीं पा रहे हैं.
जौनसार बावर के कालसी तहसील के ग्राम पंचायत केत्री सहित लगभग 24 गांव में नेटवर्क कनेक्टिविटी खराब होने के कारण इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्रों को काफी परेशान हैं. लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल, कॉलेज बंद हैं. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. ग्राम पंचायत केत्री की प्रधान प्रमिला चौहान ने इस संबंध में जिलाअधिकारी को क्षेत्र में निजी कंपनी का टावर स्थापित करवाने की मांग की है.
पढ़ें- HRD मिनिस्टर निशंक का जन्मदिन आज, विधानसभा अध्यक्ष ने बांटे राशन किट
वहीं, ऑनलाइन पढ़ाई करने वाली छात्रा मानसी चौहान का कहना है कि लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन क्लासेस हो रही हैं. मगर नेट कनेक्टिविटी ने छात्रों की परेशानियां और बढ़ा दी है. स्लो इंटरनेट के कारण वे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीण अभिभावकों का कहना है कि क्षेत्र में एकमात्र बीएसएनएल का टावर है. जिसकी कनेक्टिविटी काफी धीमी है. कभी-कभी तो कनेक्टिविटी कई दिनों तक नहीं आती. ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.