देहरादून: कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत कलियुगी भांजों ने पुराने पारिवारिक विवाद और रंजिश के कारण अपने मामा की 15 मई की रात हत्या कर दी थी. उसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने मामा की हत्या को आत्महत्या दिखाया. मृतक के भाई ने दोनों भांजों गौरव और राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
15 मई को खुदबुड़ा में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर पुलिस खुडबुड़ा पहुंची. जहां एक व्यक्ति अमित कमरे में मृत पड़ा था, अमित के गले में चुन्नी का फंदा पड़ा था और वो एक पाइप से बंधा था, उसके दोनों हाथों की कलाइयों पर गहरे चोटों के निशान थे और गले में भी निशान थे. परिजनों ने पूछने पर बताया कि इसने हाथ की कलाई काटकर आत्महत्या कर ली है. अमित यहां अपनी बड़ी बहन के घर पर ही रहता था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमित पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका है. उसकी कलाइयों पर पुराने कट के निशान भी थे. हालांकि, पुलिस को वहां की परिस्थितियों के आधार पर मामला संदिग्ध लगा. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया.
पढ़ें- जयमाला के दौरान दूल्हे को मारी गोली, शादी समारोह में मची अफरा-तफरी
उधर, मृतक के भाई संजय ने थाने में अपने भांजे गौरव और राहुल के खिलाफ अमित की रंजीशन हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया. इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर मौत होने की पुष्टि हुई. ये भी पता चला कि अमित की कलाइयों पर कट के निशान मौत के बाद बनाए गये हैं. शक के आधार पर पुलिस ने दोनों भांजों को गिरफ्तार किया.
कोतवाली नगर प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि, राहुल और गौरव ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उन्होंने बताया कि उनके मामा अमित उन्हीं के साथ रहते थे और शराब पीने के आदी थे और पुराने पारिवारिक विवाद और रंजिश के कारण बार-बार उन्हें आत्महत्या कर फंसाने की धमकियां दे रहा था. इसी से तंग आकर दोनों ने अमित की हत्या करने का प्लान बनाया. रविवार 15 मई की रात अमित को ज्यादा शराब पिलाई, जिसके बाद बीमार होने का बहाना बनाकर उसे ऊपर वाले कमरे में ले गए. गौरव ने रस्सी से गला दबाया और राहुल ने दोनों हाथों को पकड़े. दोनों ने मिलकर मामा की हत्या कर दी. फिर इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए दोनों ने एक लाल चुन्नी का फंदा बनाकर उसे लोहे के पाइप से बांध दिया. उसके बाद अमित की कलाई को धारदार चाकू से काट दिया, ताकि आत्महत्या लगे.