ETV Bharat / state

40 साल से पहचान छुपाकर रह रहा नेपाली नागरिक गिरफ्तार, अवैध हथियार और कच्ची शराब बरामद

मसूरी से सटे टिहरी जनपद के पाब गांव में एक नेपाली नागरिक 40 साल से पहचान छुपाकर रह रहा था. आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

Mussoorie Nepali citizen
Mussoorie Nepali citizen
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 2:49 PM IST

मसूरी: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. नेपाली नागरिक कैंपटी थाना क्षेत्र में 40 साल से पहचान छुपाकर रह रहा था और आपराधिक गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध शराब व जंगली जानवरों के शिकार का अवैध व्यवसाय करता था.

मुखबिर की सूचना पर खुलासा

कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन चंद ने बताया कि वह टिहरी बैठक के लिए जा रहे थे, तभी मुखबिर ने बताया कि पाब गांव में रहने वाला नेपाली मूल का एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब व जंगली शिकार का व्यवसाय करता है, जिसके पास अवैध हथियार भी है. उन्होंने तुरंत की कैंपटी थाने से एक टीम नैनबाग के पाब गांव भेजी और आरोपी को कच्ची शराब और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

40 साल से पहचान छुपाकर रह रहा नेपाली नागरिक गिरफ्तार.

नेपाल के बैतड़ी जिले का रहने वाला है आरोपी

थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यक्ति का असली नाम देवी वोहरा है, जो नेपाल के जिला बैतड़ी में देमाणू अंचल महाकाली का रहने वाला है. जो करीब 40 साल से यहां मजदूरी करता था. पुलिस के अनुसार इसका ग्राम पाब की एक दलित महिला से प्रेम संबंध हो गये, जिस पर उसके परिवार वालों ने उसे घर में ही रख लिया.

Mussoorie Nepali citizen
अवैध हथियार से करता था जंगली जानवरों का शिकार.

पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू में बढ़ा 30 फीसदी बढ़ा अपराध, आंकड़े चौकाने वाले

पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना नाम देवीदास रख लिया था. आरोपी अपने परिवार के भरण पोषण के लिए अवैध शराब व जंगली जानवरों का शिकार करने करता था. उन्होंने बताया कि 6 साल पहले उसका संपर्क नैनबाग में शस्त्र मरम्मत करने वाले से संपर्क हुआ, जो विश्वास पात्रों को अवैध बंदूक बना कर देता था, जिसका नाम भीमि मिस्त्री था, जो अब मर गया है.

पूछताछ में अपराध कबूला

उससे आरोपी ने एक बंदूक 5 हजार रुपये में बनाई व गांव वालों को बताया कि यह इसकी लाइसेंसी बंदूक है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह अवैध बंदूक से जंगली जानवरों का शिकार करता था. साथ ही अवैध शराब बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को टिहरी मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने के लिए भेज दिया है. मामले की जांच कर रही है कि अवैध बंदूक बनाने वाले ने पहले कितने लोगों को ऐसी बंदूकें बना कर दी.

मसूरी: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. नेपाली नागरिक कैंपटी थाना क्षेत्र में 40 साल से पहचान छुपाकर रह रहा था और आपराधिक गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध शराब व जंगली जानवरों के शिकार का अवैध व्यवसाय करता था.

मुखबिर की सूचना पर खुलासा

कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन चंद ने बताया कि वह टिहरी बैठक के लिए जा रहे थे, तभी मुखबिर ने बताया कि पाब गांव में रहने वाला नेपाली मूल का एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब व जंगली शिकार का व्यवसाय करता है, जिसके पास अवैध हथियार भी है. उन्होंने तुरंत की कैंपटी थाने से एक टीम नैनबाग के पाब गांव भेजी और आरोपी को कच्ची शराब और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

40 साल से पहचान छुपाकर रह रहा नेपाली नागरिक गिरफ्तार.

नेपाल के बैतड़ी जिले का रहने वाला है आरोपी

थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यक्ति का असली नाम देवी वोहरा है, जो नेपाल के जिला बैतड़ी में देमाणू अंचल महाकाली का रहने वाला है. जो करीब 40 साल से यहां मजदूरी करता था. पुलिस के अनुसार इसका ग्राम पाब की एक दलित महिला से प्रेम संबंध हो गये, जिस पर उसके परिवार वालों ने उसे घर में ही रख लिया.

Mussoorie Nepali citizen
अवैध हथियार से करता था जंगली जानवरों का शिकार.

पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू में बढ़ा 30 फीसदी बढ़ा अपराध, आंकड़े चौकाने वाले

पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना नाम देवीदास रख लिया था. आरोपी अपने परिवार के भरण पोषण के लिए अवैध शराब व जंगली जानवरों का शिकार करने करता था. उन्होंने बताया कि 6 साल पहले उसका संपर्क नैनबाग में शस्त्र मरम्मत करने वाले से संपर्क हुआ, जो विश्वास पात्रों को अवैध बंदूक बना कर देता था, जिसका नाम भीमि मिस्त्री था, जो अब मर गया है.

पूछताछ में अपराध कबूला

उससे आरोपी ने एक बंदूक 5 हजार रुपये में बनाई व गांव वालों को बताया कि यह इसकी लाइसेंसी बंदूक है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह अवैध बंदूक से जंगली जानवरों का शिकार करता था. साथ ही अवैध शराब बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को टिहरी मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने के लिए भेज दिया है. मामले की जांच कर रही है कि अवैध बंदूक बनाने वाले ने पहले कितने लोगों को ऐसी बंदूकें बना कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.