विकासनगर: नेशनल रेसलिंग टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए विकासनगर में एक दिवसीय कुश्ती का ट्रायल लिया गया. जिसमें 37 पुरुष और दो महिलाओं ने भाग लिया. आगामी 28 नवंबर से पंजाब के जालंधर में सीनियर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होनी है. जिसके लिए ये ट्रायल लिया जा रहा है.
मंगलवार को बंकिम मेमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन ने जालंधर में होने वाले सीनियर वर्ग का नेशनल टूर्नामेंट को लेकर विकासनगर में एक दिवसीय कुश्ती का ट्रायल लिया. जिसमें उत्तराखंड के कई जिलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. उत्तराखंड में भी कुश्ती को लेकर युवाओं में क्रेज देखने को मिल रहा है.
इस दौरान बंकिम मेमोरियल एजुकेशन फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. एसपी देशवाल ने बताया कि नेशनल के लिए उत्तराखंड में कुश्ती का ट्रायल हो रहा है. यहां से चयनित होकर युवा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे. हालांकि, अभी उत्तराखंड में कुश्ती को लेकर इतना प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है. ऐसे में हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र के मुकाबले इस खेल में उत्तराखंड अभी काफी पीछे है. ऐसे में फेडरेशन चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा युवा इस खेल में आगे आएं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में परिचालक की दबंगई, छात्राओं को बस से उतारा
वहीं, बंकिम मेमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष नवप्रभात पूर्व विधायक ने बताया कि जालंधर में सीनियर कुश्ती का नेशनल टूर्नामेंट होना है. जिसके लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. यहां से जो भी खिलाड़ी चयनित होंगे. वह जालंधर-पंजाब में सीनियर वर्ग के राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे.