ETV Bharat / state

मसूरी में उठी पुरानी पेंशन बहाली की मांग, जल्द दिल्ली में होगी बड़ी रैली

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 10:28 PM IST

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन दिनों-दिन रफ्तार पकड़ रहा है. इसी कड़ी में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
मसूरी से पुरानी पेंशन बहाली की भरी गई हुंकार

मसूरी: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने आंदोलन को और गति देने की बात कही है. उन्होंने कहा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर काफी लंबे समय से शिक्षक और कर्मचारी आंदोलनरत हैं. उत्तराखंड में एक लाख से अधिक शिक्षक और कर्मचारी इस योजना से जुड़े हैं. भारतवर्ष में सत्तर लाख लोग इस योजना से सीधे सीधे जुड़े हैं. इसको लेकर लगातार आंदोलन तेज किया जा रहा है. इस आंदोलन को लेकर दिल्ली में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जिसको लेकर इन दिनों पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड के दौरे पर हैं.

विजय कुमार बंधु ने बताया झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है. अन्य प्रदेशों से भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बात की जा रही है. उन्होंने कहा दिल्ली में होने वाली रैली में वे प्रधानमंत्री से अपील करेंगे कि वे सभी राज्यों में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा करें, ताकि इससे जुड़े शिक्षक कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने बताया पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है. धीरे-धीरे इसमें उन्हें सफलता मिल रही है.

पढे़ं- हरिद्वार: नगर निगम का टॉयलेट बना शराब का 'अड्डा', देखें वीडियो

विजय कुमार बंधु ने बताया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी आशा है कि वह उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली योजना की घोषणा करेंगे. जिससे यहां के कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा.बता दें केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया था. यहां तक कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल भी पेंशन दायरे से बाहर कर दिए गए. इसके बाद राज्य सरकारें भी उसी राह पर चल पड़ीं. पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी प्रदेशों में पुरानी पेंशन बंद हो गई. अब दोबारा से सरकारी कर्मियों के संगठन पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन कर रहे हैं. देश के 77 लाख सरकारी कर्मचारी लगातार, प्रांतीय व राष्ट्रीय सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

मसूरी: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने आंदोलन को और गति देने की बात कही है. उन्होंने कहा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर काफी लंबे समय से शिक्षक और कर्मचारी आंदोलनरत हैं. उत्तराखंड में एक लाख से अधिक शिक्षक और कर्मचारी इस योजना से जुड़े हैं. भारतवर्ष में सत्तर लाख लोग इस योजना से सीधे सीधे जुड़े हैं. इसको लेकर लगातार आंदोलन तेज किया जा रहा है. इस आंदोलन को लेकर दिल्ली में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जिसको लेकर इन दिनों पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड के दौरे पर हैं.

विजय कुमार बंधु ने बताया झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है. अन्य प्रदेशों से भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बात की जा रही है. उन्होंने कहा दिल्ली में होने वाली रैली में वे प्रधानमंत्री से अपील करेंगे कि वे सभी राज्यों में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा करें, ताकि इससे जुड़े शिक्षक कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने बताया पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है. धीरे-धीरे इसमें उन्हें सफलता मिल रही है.

पढे़ं- हरिद्वार: नगर निगम का टॉयलेट बना शराब का 'अड्डा', देखें वीडियो

विजय कुमार बंधु ने बताया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी आशा है कि वह उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली योजना की घोषणा करेंगे. जिससे यहां के कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा.बता दें केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया था. यहां तक कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल भी पेंशन दायरे से बाहर कर दिए गए. इसके बाद राज्य सरकारें भी उसी राह पर चल पड़ीं. पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी प्रदेशों में पुरानी पेंशन बंद हो गई. अब दोबारा से सरकारी कर्मियों के संगठन पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन कर रहे हैं. देश के 77 लाख सरकारी कर्मचारी लगातार, प्रांतीय व राष्ट्रीय सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.