ETV Bharat / state

Mussoorie traffic jam: मसूरी को जाम से निजात दिलाने सड़क पर उतरे नायब तहसीलदार, स्टैंड पर की मार्किंग - बसों के खड़े होने के लिए मार्किंग

जैसे ही मसूरी में पर्यटन बढ़ता है, जाम से शहर का दम घुटने लगता है. अब मसूरी को जाम के झाम से छुटकारा दिलाने की कवायद की जा रही है. नायब तहसीलदार ने मेसोनिक लॉज पर बस स्टैंड पर खुद बसों के खड़े होने के लिए मार्किंग की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 12:04 PM IST

मसूरी: शहर में मेसोनिक लॉज बस स्टैंड पर लगातार जाम लग रहा है. जाम से निपटने और बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार विनोद तिवारी मौके पर पहुंचे.

Mussoorie traffic jam
मसूरी में जाम से निपटने की कवायद

मसूरी को जाम से निजात दिलाने की कवायद: प्रशासनिक टीम के साथ अव्यवस्थित रूप के खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने को लेकर मुख्य सड़क पर निशान लगाए गए. जिससे निशान के बाहर वाहन खड़े ना हो सकें. वहीं चार बसों को खड़ा करने के लिये जगह को चिन्हित कर आरक्षित किया गया. नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा स्थानीय लोगों और टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों को निर्देश दिए गए कि वह बेवजह गाड़ियां सड़क पर ना खड़ी करें, जिससे मसूरी में जाम की स्थिति पैदा ना हो.

Mussoorie traffic jam
नायब तहसीलदार ने की मार्किंग

चार बसों के लिए आरक्षित की गई जगह: उन्होंने बताया कि मसूरी मेसोनिक लॉज पर बस स्टैंड होने के कारण बसों को खड़े होने की जगह समय पर नहीं मिल पाती है. इस वजह से अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे में चार बसों को खड़े करने के लिए जगह को खाली करने के साथ जगह को चार बसों के लिये आरिक्षत करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कैमरों की निगरानी में रहेगी पहाड़ों की रानी, जानिए कारण

एसडीएम करेंगे निरीक्षण: विनोद तिवारी ने कहा कि मसूरी मेसोनिक लॉज बस स्टैंड में पार्किंग और बसों के लिये जगह के साथ खात्रियों की सुविधाओं को लेकर जल्द एसडीएम मसूरी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन ना किए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी.

Mussoorie traffic jam
चार बसों के लिए जगह आरक्षित

मसूरी: शहर में मेसोनिक लॉज बस स्टैंड पर लगातार जाम लग रहा है. जाम से निपटने और बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार विनोद तिवारी मौके पर पहुंचे.

Mussoorie traffic jam
मसूरी में जाम से निपटने की कवायद

मसूरी को जाम से निजात दिलाने की कवायद: प्रशासनिक टीम के साथ अव्यवस्थित रूप के खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने को लेकर मुख्य सड़क पर निशान लगाए गए. जिससे निशान के बाहर वाहन खड़े ना हो सकें. वहीं चार बसों को खड़ा करने के लिये जगह को चिन्हित कर आरक्षित किया गया. नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा स्थानीय लोगों और टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों को निर्देश दिए गए कि वह बेवजह गाड़ियां सड़क पर ना खड़ी करें, जिससे मसूरी में जाम की स्थिति पैदा ना हो.

Mussoorie traffic jam
नायब तहसीलदार ने की मार्किंग

चार बसों के लिए आरक्षित की गई जगह: उन्होंने बताया कि मसूरी मेसोनिक लॉज पर बस स्टैंड होने के कारण बसों को खड़े होने की जगह समय पर नहीं मिल पाती है. इस वजह से अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे में चार बसों को खड़े करने के लिए जगह को खाली करने के साथ जगह को चार बसों के लिये आरिक्षत करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कैमरों की निगरानी में रहेगी पहाड़ों की रानी, जानिए कारण

एसडीएम करेंगे निरीक्षण: विनोद तिवारी ने कहा कि मसूरी मेसोनिक लॉज बस स्टैंड में पार्किंग और बसों के लिये जगह के साथ खात्रियों की सुविधाओं को लेकर जल्द एसडीएम मसूरी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन ना किए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी.

Mussoorie traffic jam
चार बसों के लिए जगह आरक्षित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.