देहरादून: राजधानी के ऐतिहासिक घंटाघर के दिन अब सुधरने वाले हैं. ओएनजीसी के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड की मदद की से सौंदर्यीकरण के लिए 85 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. साथ ही मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस घंटाघर के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास कर दिया है. इस शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के कई पार्षद और नगर निगम कर्मी मौजूद रहे.
ऐतिहासिक घंटाघर के सौंदर्यीकरणका काम पिछले एक साल से रुका हुआ था, जिसका शिलान्यास शुक्रवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया. ओएनजीसी ने घंटाघर के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 85 लाख की धनराशि दी गई है.
ये भी पढ़ें: गंगा में बह रही बोतल पकड़ने के चक्कर में लापता हुए हरियाणा के दो सगे भाई, तलाश में जुटी पुलिस
इस धनराशि से घंटाघर के चारों ओर बगीचा, नई रेलिंग, जालियां लगाई जाएंगी. इसके अलावा रंगीन फव्वारे और हाई बीम लाइटिंग की जाएगी, जिससे शाम को यह लोगों को आकर्षित कर सके.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने अधिकारियों को 4 महीने में इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बताया कि घंटाघर शहर की धरोहर है. इसको फिर से नया रूप देना हमारी प्राथमिकता है.