मसूरीः मसूरी से देहरादून एलकेडी मार्ग से जा रही एक बोलेरो बेकाबू होकर किमाड़ी के पास गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में बोलेरो सवार दोनों लोग घायल हो गए. दोनों घायलों का रेस्क्यू कर देहरादून हायर सेंटर भेज दिया गया है.
मसूरी से देहरादून जा रही एक लोकल बोलेरो किमाड़ी के पास बेकाबू होकर खाई में जा गिरी. हादसे में बोलेरो सवार हिमांशु पुत्र सोहन सिंह ग्राम बडोवाला, देहरादून व निखिल पुत्र महेंद्र ठाकुर निवासी बड़ोवाला, देहरादून घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू किया गया. दोनों को देहरादून हायर सेंटर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः भारत चीन सीमा से लगे नीति घाटे में लैंडस्लाइड, चट्टान टूटने से जोशीमठ-नीति बॉर्डर मार्ग बंद
जानकारी के मुताबिक मसूरी किमाड़ी मोटर मार्ग संकरा होने व क्रैश बैरियर न होने के कारण यह हादसा हुआ है. इससे पहले भी इस रोड पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है.