ETV Bharat / state

भूस्खलन की वजह से तीन घंटे बंद रहा मसूरी टिहरी बाईपास, खतरे की जद में आया घर

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने दुश्वारियों बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना पहाड़ी इलाकों में सफर करने वाले लोगों की उठाना पड़ रहा है. सोमवार देर शाम मसूरी टिहरी बाईपास पर भूस्खलन हो गया था, जिसके वजह से ये रोड करीब तीन घंटे बंद रहा.

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:01 PM IST

landslide
landslide

मसूरी: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को नेशनल हाईवे 707 के अंतर्गत आने वाले मसूरी टिहरी बाईपास (Mussoorie Tehri bypass closed) भी भूस्खलन की वजह से बंद गया था (bypass closed for three hours). इस दौरान हाईवे पर भारी मलबा आने से सड़क दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब तीन घंटे बाद मलबे (landslide on Mussoorie Tehri bypass) को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ.

मसूरी टिहरी बाईपास पर सोमवार देर शाम भूस्खलन हुआ है. इस दौरान पहाड़ी से कई पेड़ पर भी गिरकर नीचे आ गए थे. रस्ते में फंसे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान, एनएएचआई के अधिकारी और कर्मचारियों के मौके पर पहुंचे. इसके बाद जेसीबी से हाईवे पर पड़े मलबे और पेड़ों की हटाया गया.
पढ़ें- गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर घंटों ठप रही आवाजाही, सड़क किनारे फंसे रहे सैकड़ों वाहन

करीब तीन घंटे बाद कर्मचारी मार्ग में खोलने में कामयाब हुआ है. इसके बाद ही छोटे वाले के लिए मार्ग को खोला गया. इस दौरान 108 सेवा भी मरीज के साथ घंटे जाम में फंसी रही. वहीं, भूस्खलन की वजह से पहाड़ी के ऊपर बना मकान भी खतरे की जद में आ गया था.

मकान में रह रहे लोगों को नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने सुरक्षित स्थान पर भेजा है. भोपाल सिंह चौहान ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से मसूरी की कई जगह पर भूस्खलन हुआ है. वहीं देर शाम को मसूरी टिहरी बाइपास पर हुए भूस्खलन के बाद मार्ग बंद हो गया था. जेसीबी के माध्यम से मार्ग पर आए मलबे और पेड़ हटाकर मार्ग को छोटे वाहनों के लिये खोला गया है.

मसूरी: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को नेशनल हाईवे 707 के अंतर्गत आने वाले मसूरी टिहरी बाईपास (Mussoorie Tehri bypass closed) भी भूस्खलन की वजह से बंद गया था (bypass closed for three hours). इस दौरान हाईवे पर भारी मलबा आने से सड़क दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब तीन घंटे बाद मलबे (landslide on Mussoorie Tehri bypass) को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ.

मसूरी टिहरी बाईपास पर सोमवार देर शाम भूस्खलन हुआ है. इस दौरान पहाड़ी से कई पेड़ पर भी गिरकर नीचे आ गए थे. रस्ते में फंसे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान, एनएएचआई के अधिकारी और कर्मचारियों के मौके पर पहुंचे. इसके बाद जेसीबी से हाईवे पर पड़े मलबे और पेड़ों की हटाया गया.
पढ़ें- गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर घंटों ठप रही आवाजाही, सड़क किनारे फंसे रहे सैकड़ों वाहन

करीब तीन घंटे बाद कर्मचारी मार्ग में खोलने में कामयाब हुआ है. इसके बाद ही छोटे वाले के लिए मार्ग को खोला गया. इस दौरान 108 सेवा भी मरीज के साथ घंटे जाम में फंसी रही. वहीं, भूस्खलन की वजह से पहाड़ी के ऊपर बना मकान भी खतरे की जद में आ गया था.

मकान में रह रहे लोगों को नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने सुरक्षित स्थान पर भेजा है. भोपाल सिंह चौहान ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से मसूरी की कई जगह पर भूस्खलन हुआ है. वहीं देर शाम को मसूरी टिहरी बाइपास पर हुए भूस्खलन के बाद मार्ग बंद हो गया था. जेसीबी के माध्यम से मार्ग पर आए मलबे और पेड़ हटाकर मार्ग को छोटे वाहनों के लिये खोला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.