मसूरी: पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. मसूरी में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां भूस्खलन के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है, तो वहीं, गुरुवार की सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग कुंज भवन गांधी चौक बस स्टैंड के पास एनएच-707 (A) की मुख्य सड़क का आधा हिस्सा धंस गया. इस कारण आवाजाही बाधित हो गई थी.
सड़क धंसने की सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से सड़क किनारे सुरक्षा के लिए पत्थर लगाकर यातायात को सुचारू किया गया. क्षतिग्रस्त सड़क पर पुलिस कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है. सड़क का एक हिस्सा धंसने के बाद मलबा और पत्थर सड़क नीचे एक मकान में जा गिरे. जिससे मकान को भी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बाधित, गदेरे में गिरी JCB मशीन
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़क पर सुरक्षा के साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं. यातायात को सुचारू करने के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो.