ETV Bharat / state

मसूरी: नगर पालिका ने चलाया जागरूकता अभियान, नुक्कड़-नाटक के जरिए दिया बड़ा संदेश - cleanliness campaign in Mussoorie

मसूरी नगर पालिका ने शहर में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया.

Mussoorie Municipality runs awareness campaign in the city
मसूरी नगर पालिका ने शहर में चलाया जागरुकता अभियान
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 9:39 PM IST

मसूरी: नगर पालिका परिषद ने कीन और हिलदारी संस्था के साथ मिलकर शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जागरूक कर स्वच्छता का संदेश दिया.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत तीसरे सप्ताह मसूरी नगर पालिका परिषद ने थीम 'ये तो बड़ा ईजी है' के तहत कीन और हिलदारी संस्था के साथ मिलकर शहर के शहीद भगत सिंह चौक, लंढौर चौक, और रियालटो चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने और प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के लिए हस्ताक्षर शपथ भी दिलाई. इस कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने हस्ताक्षर कर किया. इस अवसर पर बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जागरूक कर स्वच्छता का संदेश दिया.

मसूरी नगर पालिका ने शहर में चलाया जागरूकता अभियान.

पढ़ें- चमोली आपदा: तपोवन डैम में गिरे लोगों की तलाश अब होगी शुरू, युद्धस्तर पर जारी ऑपरेशन

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि इस सप्ताह पर्यटकों को जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही हस्ताक्षर के माध्यम से प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की शपथ भी दिलाई जा रही है. ताकि शहर और देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया जा सके.

पढ़ें- लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार

वहींं, हिलदारी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद शुक्ला ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम फरवरी माह से शुरू किया गया है. जो कि अप्रैल माह तक चलेगा. इसके तहत हर रविवार को लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

मसूरी: नगर पालिका परिषद ने कीन और हिलदारी संस्था के साथ मिलकर शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जागरूक कर स्वच्छता का संदेश दिया.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत तीसरे सप्ताह मसूरी नगर पालिका परिषद ने थीम 'ये तो बड़ा ईजी है' के तहत कीन और हिलदारी संस्था के साथ मिलकर शहर के शहीद भगत सिंह चौक, लंढौर चौक, और रियालटो चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने और प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के लिए हस्ताक्षर शपथ भी दिलाई. इस कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने हस्ताक्षर कर किया. इस अवसर पर बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जागरूक कर स्वच्छता का संदेश दिया.

मसूरी नगर पालिका ने शहर में चलाया जागरूकता अभियान.

पढ़ें- चमोली आपदा: तपोवन डैम में गिरे लोगों की तलाश अब होगी शुरू, युद्धस्तर पर जारी ऑपरेशन

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि इस सप्ताह पर्यटकों को जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही हस्ताक्षर के माध्यम से प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की शपथ भी दिलाई जा रही है. ताकि शहर और देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया जा सके.

पढ़ें- लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार

वहींं, हिलदारी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद शुक्ला ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम फरवरी माह से शुरू किया गया है. जो कि अप्रैल माह तक चलेगा. इसके तहत हर रविवार को लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.