मसूरी: होटल और रेस्टोरेंट व्यावसायी पर्यटकों की आवाजाही न होने के कारण खासे परेशान हैं. सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के तहत स्थानों को संचालित करने में खासी दिक्कत आ रही हैं. जिसको लेकर मसूरी विधायक के नेतृत्व में मसूरी होटल एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर एडवाइजरी में संशोधन कर सरलीकरण करने की मांग की. जिससे प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को दोबारा शुरू किया जा सके.
मसूरी होटल एसोसिएशन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन व्यवसाय पर आधारित है. ऐसे में कोरोना संकट के कारण पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यटन को दोबारा पटरी पर लाने की जरूर है. इसके लिए सरकार को कई कदम उठाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 के तहत होटल समेत अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, लेकिन उसमें काफी जटिलताएं हैं. जिस वजह से वह अपने प्रतिष्ठानों को संचालित नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को 7 दिन तक संस्थागत क्वारंटाइन करने की बात की जा रही है, जिसको लेकर पर्यटक तैयार नहीं है.
संजय अग्रवाल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मसूरी में पर्यटक दो या तीन दिन के लिए घूमने आते हैं, ऐसे में क्वारंटाइन को लेकर कई प्रश्न उठ रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि कुछ ऐसे नियम बनाकर पर्यटक को उत्तराखंड में आने की अनुमति दी जाए, जिससे कि उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय शुरू हो सके और लोगों की आर्थिक स्थिति सुधर सके.
पढ़ें- डेक्सामेथासोन से होगा कोरोना का इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना टेस्ट को लेकर कोरोना किट आयी है, जिसमें कुछ ही मिनट में कोरोना की रिपोर्ट आ जाती है. ऐसे में पर्यटकों को कोरोना का प्रमाण पत्र देकर उनको प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर जाने की अनुमति दी जाए. जिससे प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सके और लोगों को काम मिल सके.