मसूरी: गर्मी का सीजन आने से पहले ही वन विभाग ने कमर कसनी शुरु कर दी है. इस सीजन में जंगलों में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में पहाड़ों की रानी मसूरी में वन विभाग ने जंगलों में निगरानी करनी शुरु कर दी है.
बता दें कि शुक्रवार को नैनीताल के आर्मी कैंट एरिया में आग लग गई थी. जिसके कारण वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. भारतीय सेना के जवानों ने आग बुझाने का काम किया. वहीं शनिवार को मसूरी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी विनोग हिल के जंगल में वन विभाग ने पीरुल जलाया. इस दौरान जंगल की सफाई कर आग लगने की संभावना कम की गई. फायर सीजन 15 फरवरी से शुरु हो जाता है.
ये भी पढ़ें :उत्तराखंड: 604 करोड़ से सुधरेंगे आईटीआई कॉलेजों के हालात, स्मार्ट होंगी क्लास
मसूरी वन विभाग के एसडीओ सुभाष वर्मा का कहना हैं कि फायर सीजन को देखते हुए लगातार तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी के सीजन में जंगलों में जंगली जानवरों को कम से कम नुकसान हो, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं मसूरी वन विभाग के डीएफओ मसूरी कहकशा नसीम के निर्देश के बाद कार्य योजना बनाई जा रही है. जिससे वनों में लगने वाली आग को रोका जा सके.