ETV Bharat / state

देहरादून: 20 अक्टूबर से चलेगी मसूरी एक्सप्रेस - Mussoorie Express will run from October 20

कोरोना और लॉकडाउन के कारण बंद मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन मंगलवार यानी 20 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. मसूरी एक्सप्रेस में बिना आरक्षण के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर पाएगा. ट्रेन में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन जरूरी है.

mussoorie express
मसूरी एक्सप्रेस
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 4:18 PM IST

देहरादून: कोरोना और लॉकडाउन के कारण बंद मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन मंगलवार से संचालन शुरू हो जाएगा. मसूरी एक्सप्रेस दिल्ली से मंगलवार रात 10:25 से रवाना होकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 8:25 पर अपने निर्धारित समय पर आएगी. बुधवार रात को अपने समय 9:20 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होगी और दिल्ली अगले दिन 7:20 पर पहुंचेगी. साथ ही मसूरी एक्सप्रेस में बिना आरक्षण के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर पाएगा. ट्रेन में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन आवश्यक रहेगा. इसके अलावा यात्रियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करवाया जाएगा.

बता दें कि, मुरादाबाद रेलवे मंडल ने देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए पिछले महीने से ही दो ट्रेनें जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन शुरू करवा दिया था. लेकिन वीआईपी यात्रियों को राहत देने के लिए मुरादाबाद रेलवे बोर्ड ने गुरुवार से शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू कर दिया है. वहीं छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिसके चलते मुरादाबाद मंडल ने मसूरी एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सभी छोटे स्टेशन पर रुक-रुक कर जाएगी. साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए मुरादाबाद रेलवे मंडल ने लिंक एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, इंदौरी एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है.

पढ़ें: जल्द करें चारधाम यात्रा, 16 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट

देहरादून रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि पिछले सात महीने से बंद मसूरी एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार से किया जा रहा है. यह ट्रेन बुधवार को अपने समय सुबह को आकर रात को अपने समय पर दिल्ली के लिए रवाना होगी. साथ ही मसूरी एक्सप्रेस में बिना रिजर्वेशन के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर पाएगा.

देहरादून: कोरोना और लॉकडाउन के कारण बंद मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन मंगलवार से संचालन शुरू हो जाएगा. मसूरी एक्सप्रेस दिल्ली से मंगलवार रात 10:25 से रवाना होकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 8:25 पर अपने निर्धारित समय पर आएगी. बुधवार रात को अपने समय 9:20 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होगी और दिल्ली अगले दिन 7:20 पर पहुंचेगी. साथ ही मसूरी एक्सप्रेस में बिना आरक्षण के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर पाएगा. ट्रेन में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन आवश्यक रहेगा. इसके अलावा यात्रियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करवाया जाएगा.

बता दें कि, मुरादाबाद रेलवे मंडल ने देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए पिछले महीने से ही दो ट्रेनें जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन शुरू करवा दिया था. लेकिन वीआईपी यात्रियों को राहत देने के लिए मुरादाबाद रेलवे बोर्ड ने गुरुवार से शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू कर दिया है. वहीं छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिसके चलते मुरादाबाद मंडल ने मसूरी एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सभी छोटे स्टेशन पर रुक-रुक कर जाएगी. साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए मुरादाबाद रेलवे मंडल ने लिंक एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, इंदौरी एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है.

पढ़ें: जल्द करें चारधाम यात्रा, 16 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट

देहरादून रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि पिछले सात महीने से बंद मसूरी एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार से किया जा रहा है. यह ट्रेन बुधवार को अपने समय सुबह को आकर रात को अपने समय पर दिल्ली के लिए रवाना होगी. साथ ही मसूरी एक्सप्रेस में बिना रिजर्वेशन के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.