मसूरी: कोरोना महामारी के इस दौर से पूरी दुनिया संकट में है. संकट की इस घड़ी में हर कोई किसी न किसी रूप में लोगों की मदद कर रहा है. इस बीच मसूरी बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना से बचाव के लिए सफाई कर्मचारियों को मास्क और सैनेटाइजर वितरण किये. इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा सुरियाल और महामंत्री कमला थपलियाल ने कहा कि कोरोना वायरस की जंग में सफाई कर्मचारी अहम रोल निभा रहे हैं. आगे भी उनकी ये मुहिम जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि बाजार में मास्क की कमी देखते हुए बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में कपड़ों से मास्क को तैयार किये. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों को मास्क बांट गए. एसडीएम वरुण चौधरी की मौजूदगी में सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर अशोक कुमार को मास्क और सैनेटाइजर दिये गये.
पढ़ें: कोरोना से बचाव को खरीदार और सब्जी विक्रेता अपना रहे ये सावधानी
मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल ने कहा कि बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस आपदा के समय जनता के साथ है. बीजेपी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित कर रहा है. जिससे उनके मनोबल को बढ़ाया जा सके. वही गरीब और जरूरतमंदो को राशन और भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
पढ़ें: कोरोना का कहर: देश के अन्य राज्यों के बाद अब उत्तराखंड में भी पत्रकारों का चेकअप
विधायक गणेश जोशी लगातार जरुरतमंदों के लिए काम कर रहे हैं. मसूरी विधानसभा में ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां, राशन के साथ खाना भिजवाने का काम न किया जा रहा हो. उन्होने कहा कि कोरोना से 'जंग' लंबी होने वाली है. ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिक को एकजुट होकर इस लड़ाई में अपनी भागीदारी देनी होगी, ताकि भारत इस लड़ाई को जीत कर दुनिया के सामने मिसाल पेश कर सके.