ETV Bharat / state

मसूरी विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान

मसूरी विधानसभा प्रभारी जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के गिले-शिकवे जरूर हैं. लेकिन किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस एक परिवार की तरह है, जहां पर सभी को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने का अधिकार है.

Mussoorie
मसूरी विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:28 AM IST

मसूरी: कांग्रेस के मसूरी विधानसभा प्रभारी जसविंदर सिंह गोगी मसूरी पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कांग्रेस भवन में एक बैठक आहूत की गई. बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी सहित प्रदेशभर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सुझाव दिए. वहीं कई कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. वहीं, विधानसभा प्रभारी जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए पार्टी का इस्तेमाल कर नुकसान पहुंचाना चाह रहे हैं.

मसूरी विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक

मसूरी विधानसभा प्रभारी जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के गिले-शिकवे जरूर हैं. लेकिन किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस एक परिवार की तरह है, जहां पर सभी को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने का अधिकार है. इसी को लेकर सभी विधानसभा प्रभारी अपने-अपने विधानसभा में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को शासन- प्रशासन स्तर से निराकरण कराने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा, भारत-पाक युद्ध शहीद को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आने वाले 2022 के चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और उम्मीद है कि एक बार फिर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. चुनाव के समय किए गए वादे पूरे नहीं किए गए. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हैं. जनता भाजपा सरकार को इसका जवाब साल 2022 के विधानसभा चुनाव में देगी और सत्ता से बेदखल करेगी.

मसूरी: कांग्रेस के मसूरी विधानसभा प्रभारी जसविंदर सिंह गोगी मसूरी पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कांग्रेस भवन में एक बैठक आहूत की गई. बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी सहित प्रदेशभर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सुझाव दिए. वहीं कई कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. वहीं, विधानसभा प्रभारी जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए पार्टी का इस्तेमाल कर नुकसान पहुंचाना चाह रहे हैं.

मसूरी विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक

मसूरी विधानसभा प्रभारी जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के गिले-शिकवे जरूर हैं. लेकिन किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस एक परिवार की तरह है, जहां पर सभी को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने का अधिकार है. इसी को लेकर सभी विधानसभा प्रभारी अपने-अपने विधानसभा में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को शासन- प्रशासन स्तर से निराकरण कराने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा, भारत-पाक युद्ध शहीद को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आने वाले 2022 के चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और उम्मीद है कि एक बार फिर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. चुनाव के समय किए गए वादे पूरे नहीं किए गए. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हैं. जनता भाजपा सरकार को इसका जवाब साल 2022 के विधानसभा चुनाव में देगी और सत्ता से बेदखल करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.