ETV Bharat / state

मसूरी: शिफन कोर्ट के प्रभावितों के लिए खाली स्थान तलाश रहा पालिका प्रशासन - मसूरी-टिहरी बाईपास

टिहरी-मसूरी बाईपास पर लक्ष्मण पुरी के पास आईडीएच बिल्डिंग का अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया. बता दें, मसूरी प्रशासन शिफन कोर्ट के 84 प्रभावित परिवारों को रहने के लिए जगह की तलाश कर रहा है.

Mussoorie Hindi News
आईडीएच बिल्डिंग
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 8:54 AM IST

मसूरी: पालिका प्रशासन मसूरी शिफन कोर्ट के प्रभावित 84 परिवारों को विस्थापित करने का मन मना रही है. इसके लिए प्रशासन सभी प्रभावितों के लिए नए आशियाने की तलाश कर रही है. अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने टिहरी-मसूरी बाईपास पर लक्ष्मण पुरी के पास आईडीएच बिल्डिंग का निरीक्षण कर वहां पर रह रहे लोगों का सत्यापन किया. साथ ही कमरों की नंबरिंग की गई व कमरों में रह रहे लोगों का विवरण दर्ज किया गया.

शिफन कोर्ट के प्रभावितों के लिए खाली स्थान तलाश रहा पालिका प्रशासन.

अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि साल 2018 की शिफन कोर्ट में आई आपदा के बाद वहां के प्रभावित लोगों को टिहरी बाईपास रोड पर निर्माणाधीन बिल्डिंग में स्थाई रूप से शिफ्ट किया गया था. आशुतोष सती ने बताया कि अगर सरकार शिफन कोर्ट के 84 प्रभावित परिवारों को स्थापित करने की योजना बनाती है तो उनके लिए खाली स्थानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.

हालांकि, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि परमवीर खरोला ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि आईडीएच बिल्डिंग में 40 फ्लैट हैं. यहां पर पहले से ही कई गरीब और आपदा पीड़ित लोग निवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा यहां के लोगों को हटाने का प्रयास किया जाएगा. उसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा.

पढ़ें- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव

उन्होंने कहा कि किसी का घर उजाड़ कर दूसरों का घर बसाया जाना न्याय उचित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा 84 प्रभावित परिवारों को अन्य स्थान पर विस्थापित किया जाना चाहिए.

मसूरी: पालिका प्रशासन मसूरी शिफन कोर्ट के प्रभावित 84 परिवारों को विस्थापित करने का मन मना रही है. इसके लिए प्रशासन सभी प्रभावितों के लिए नए आशियाने की तलाश कर रही है. अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने टिहरी-मसूरी बाईपास पर लक्ष्मण पुरी के पास आईडीएच बिल्डिंग का निरीक्षण कर वहां पर रह रहे लोगों का सत्यापन किया. साथ ही कमरों की नंबरिंग की गई व कमरों में रह रहे लोगों का विवरण दर्ज किया गया.

शिफन कोर्ट के प्रभावितों के लिए खाली स्थान तलाश रहा पालिका प्रशासन.

अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि साल 2018 की शिफन कोर्ट में आई आपदा के बाद वहां के प्रभावित लोगों को टिहरी बाईपास रोड पर निर्माणाधीन बिल्डिंग में स्थाई रूप से शिफ्ट किया गया था. आशुतोष सती ने बताया कि अगर सरकार शिफन कोर्ट के 84 प्रभावित परिवारों को स्थापित करने की योजना बनाती है तो उनके लिए खाली स्थानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.

हालांकि, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि परमवीर खरोला ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि आईडीएच बिल्डिंग में 40 फ्लैट हैं. यहां पर पहले से ही कई गरीब और आपदा पीड़ित लोग निवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा यहां के लोगों को हटाने का प्रयास किया जाएगा. उसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा.

पढ़ें- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव

उन्होंने कहा कि किसी का घर उजाड़ कर दूसरों का घर बसाया जाना न्याय उचित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा 84 प्रभावित परिवारों को अन्य स्थान पर विस्थापित किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.