ऋषिकेश: नगर निगम के वार्ड नंबर 3 दुर्गामंदिर की पार्षद रीना गुप्ता की सदस्यता निरस्त कर दिया गया है. सुजीत यादव की शिकायत पर उन पर ये कार्रवाई हुई है. पार्षद पर आरोप है कि पिछड़ी जाति के फर्जी प्रमाणपत्र को आधार बनाकर वे चुनाव लड़ी थी. शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने अधिसूचना जारी करते हुए पार्षद की सदस्यता निरस्त करने की घोषणा की है.
गौर हो कि ऋषिकेश में 18 नवम्बर 2018 को नगर निगम का चुनाव समपन्न हुआ था. चुनाव ने वार्ड नंबर 3 दुर्गामंदिर से रीना गुप्ता ने चुनाव में जीत हासिल की थी. रीना गुप्ता की जीत पर सवाल उठाते हुए सुजीत यादव ने प्रशासन से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद प्रशासन ने फर्जी प्रमाणपत्र की जांच करने के बाद पार्षद की सदस्यता निरस्त कर दी है. 28 मई को मामले पर शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने अधिसूचना जारी करते हुए पार्षद की सदस्यता निरस्त करने की घोषणा की है.
नगर निगम महानगर आयुक्त चतर सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 3 दुर्गा मंदिर की पार्षद रीना गुप्ता की सदस्यता रद्द करने का संदेश प्राप्त हुआ है. लेकिन लिखित रूप से अभी तक उनके पास आदेश नहीं आया है. उन्होंने कहा कि आदेश आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं पार्षद की सदस्यता निरस्त होने के बाद 6 माह के भीतर एक बार फिर वार्ड नंबर 3 में पार्षद पद का चुनाव कराया जाएगा.