देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देहरादून जिले को प्रथम श्रेणी में लाने के लिए नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को लेकर कवायद तेज कर दी है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी स्कूलों, होटल, अस्पताल, रेजिडेंट सोसायटी, बाजार एसोसिएशन और राजकीय व निजी कार्यालयों में मानक के अनुरूप स्वच्छता का निरीक्षण कर रैंकिंग की जाएगी .
नगर निगम टीम निरीक्षण कर सफाई व शौचालय व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण आदि का जायजा लेगी. इस दौरान जो भी संस्थान सफाई में अव्वल पाए जाएंगे उन्हें नगर निगम की तरफ से पुरस्कार दिया जाएगा. नगर निगम ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः समाज कल्याण विभाग में करोड़ों की हुई बंदरबांट, CAG की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि रैंकिंग में नगर निगम क्षेत्र के सभी स्कूलों, होटल, अस्पताल, रेजिडेंट सोसाइटी, बाजार एसोसिएशन और राजकीय व निजी कार्यालयों में मानक के अनुरूप स्वच्छता का निरीक्षण कर रैकिंग की जाएगी. स्वच्छता सर्वेक्षण को बेहतर बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़े और जो विजेता होगा उसको नगर निगम में सम्मानित किया जाएगा. यह प्रक्रिया नगर निगम प्रशासन ने शुरू कर दी है. 15 दिन बाद असेसमेंट कर इनाम घोषित किया जाएगा.