देहरादून: महात्मा गांधी की 150वी जयंती को हर्षोल्लास से मनाने के लिए राजधानी में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. वहीं, नगर निगम भी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता सेवा कार्यक्रम आयोजित करने वाला है. इस कार्यक्रम का आगाज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में किया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को प्लास्टिक और पॉलिथीन के त्यागने की शपथ दिलाई जाएगी.
भारत सरकार की ओर से कार्यक्रम में गांधी जयंती पर नगर निगम कार्यक्रम आयोजित करेगा. साफ और सुंदर बनाने के लिए भारत सरकार इस अभियान के तहत स्वच्छता सेवा का काम करेगी. वहीं, इस कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे. साथ ही कार्यक्रम के बाद श्रमदान भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: देहरादून से पंतनगर एयरपोर्ट हुआ कनेक्ट, हजार रुपये में सेवा का लुफ्त उठा सकेंगे यात्री
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 2 अक्टूबर को भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सेवा का कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है. राजधानी स्थित गांधी पार्क में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गांधी जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पॉलिथीन के खिलाफ सभी लोगों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही नगर निगम का 4 मिनट का कुमाऊं और गढ़वाली गीत मुख्यमंत्री लांच करेंगे. साथ ही श्रमदान का कार्यक्रम भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किया जाएगा.