देहरादून: राजधानी में हाउस टैक्स लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नगर निगम प्रशासन फिलहाल 25 करदाताओं से ही निगम में आकर टोकन सिस्टम के जरिए हाउस टैक्स ले रहा है. साथ ही निगम परिसर में आने से पहले निगम के गेट पर सभी की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.
सोमवार को पहले दिन लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण 25 से अधिक लोग आ गए थे. जिन्हें मंगलवार और बुधवार को टोकन दिया जाएगा. साथ ही सभी करदाताओं से अपील की जा रही है की जिन लोगों को टोकन दिया जा रहा है वह ही नगर निगम में आए.
सोमवार से भवन कर जमा करने के लिए नगर निगम के टाउन हॉल में काउंटर खोले दिए गए हैं. निगम में केवल 25 भवन करदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टाउन हॉल में टोकन नंबर के साथ स्थान उपलब्ध कराया है. वहीं नगर निगम में आने वाले भवन करदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाना अनिवार्य है.
पढ़ें: लॉकडाउन से 'रिचार्ज' हुआ जल संस्थान, बढ़ गई निजी टैंकर संचालकों की परेशानी
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया की पिछले करीब दो महीनों से हाउस टैक्स लेने की प्रक्रिया बंद थी. जिसे अब शुरू किया गया है. निगम प्रशासन द्वारा एक दिन में 25 करदाताओं को अनुमति दी गई है. आगे चल कर इसको बढ़ाया भी जाएगा.