ऋषिकेश: टिहरी जनपद की मुनिकीरेती पुलिस अब बुजुर्गों का ख्याल रखेगी. समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस न सिर्फ खुद बुजुर्गों के घर पहुंचेंगी बल्कि हर सप्ताह मोबाइल फोन के माध्यम से भी उनका हालचाल जानेगी. इस बाबत थानाध्यक्ष ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक-निर्देश दिए हैं. लापरवाही पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
थानाध्यक्ष ने दोपहिया वाहन दौड़ाने वाले नाबालिगों के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान शुरू करने का भरोसा भी वरिष्ठ नागरिकों को दिया है. क्षेत्र के हर बुजुर्ग के घर पुलिस महीने में दो दिन जाएगी. समस्याओं को सुनने के बाद उनका निस्तारण किया जाएगा. सप्ताह में एक बार पुलिसकर्मी मोबाइल फोन के माध्यम से भी बुजुर्गों की कुशलक्षेम जानेंगे. यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देश पर शुरू किया गया है.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले में नया खुलासा, एक नहीं तीनों पालियों में लीक हुए थे पेपर
शनिवार को थानाध्यक्ष रितेश शाह ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ थाने में बैठक की. इस दौरान बुजुर्गों की समस्याओं को सुना गया है, जिसमें मुख्यतौर पर रात्रि गश्त को और बढ़ाने के अलावा आवारा पशुओं के साथ नाबालिगों के दोपहिया वाहन दौड़ाने की शिकायतें सामने आई. थानाध्यक्ष ने शिकायतों को सुनने के बाद चौकी प्रभारियों को संबंधित क्षेत्र में गश्त को और ज्यादा प्रभावी करने के निर्देश दिए. आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने नगपालिका को पत्र लिखने की बात कही है.