देहरादून: लॉकडाउन के दूसरे चरण में उत्तराखंड सचिवालय और विधानसभा के बाद अब प्रदेश भाजपा संगठन भी धीरे-धीरे सक्रिय होने लगा है. इसी कड़ी में आज प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बंशीधर भगत पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहे, जहां उन्होंने मीडिया के साथ-साथ कुछ कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने मुलाकात की.
बता दें, लॉकडाउन के पहले चरण में जहां प्रदेश में हर एक जगह सन्नाटा पसरा है तो वहीं लॉकडाउन के दूसरे चरण में अब व्यवस्थित तरीके से प्रदेश की रफ्तार को धीरे-धीरे पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा संगठन भी बीते लॉकडाउन में पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया था जो कि अब धीरे-धीरे सक्रिय होने लगा है.
शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचे भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि बीते 24 तारीख से अब तक संगठन ने प्रदेश भर में लॉकडाउन के चलते 11 लाख फ़ूड पैकेट, 36 मोदी किचन, 1 लाख 5 हजार राशन के बैग 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने वितरित किए.
पढ़े- कोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संकट के बादल, व्यवसायियों को सता रही ये चिंता
भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इस दौरान 13 लाख से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाई है. यही नहीं पीएम केयर फंड में भी 30 हजार से ज्यादा कार्यकताओं ने 2 करोड़ 11 लाख की धनराशि इकट्ठा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही संकल्प है कि कोई भी भूख से परेशान नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय पर बैठकों और आयोजन को लेकर आगामी 20 तारीख से निर्णय लिया जाएगा.