देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. रोजाना मरीजों की संख्या सैकड़ा पार कर रही है. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने दो दिन यानी शनिवार और रविवार को चार जिलों में लॉकडाउन लगाया है. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन न हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं. राजधानी देहरादून के मुख्य मार्गों पर भी पुलिस के जवान घोड़े पर सवार होकर गश्त करते नजर आ रहे हैं.
गौर हो कि, सरकार ने प्रदेश के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया है. इसी कड़ी में देहरादून के सभी मुख्य सड़कों पर आज सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. हालांकि, कई लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस विभिन्न धाराओं में चालान की कार्रवाई कर रही है. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन और घरों में रहने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 5,961 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 3,533 स्वस्थ
वहीं, शहर में डेयरी, मेडिकल स्टोर, सब्जी मंडी, शराब की दुकानें समेत त्योहारी सीजन को देखते हुए मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. लिहाजा, पुलिस प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहा है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6000 तक पहुंचने की कगार पर है. अब तक प्रदेश में 5961 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें करीब 1391 कोरोना संक्रमित मरीज अकेले देहरादून जिले में पाए गए हैं.