उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
1- उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र आज, ये हैं तैयारियां
कोरोना के साये में आज विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र होने जा रहा है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षित शारीरिक दूरी के मद्देनजर सभा मंडप को पत्रकार, दर्शक और अधिकारी दीर्घा तक विस्तार देने के साथ ही एक कक्ष को भी इसका हिस्सा बनाया गया है.
2- मॉनसून सत्र पर कांग्रेस का सवाल, कहा- अलोकतांत्रिक परंपरा को आगे बढ़ा रही सरकार
उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र पहले तीन दिन का होना था, लेकिन कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने मॉनसून सत्र एक दिन का कराने का फैसला लिया है, जिस पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं.
3- मंत्री रेखा आर्य के 'लापता' सचिव का दून पुलिस को मिला सुराग
मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी पत्र लिखकर आईएएस अधिकारी वी. षणमुगम के अपरहण की आशंका जताई थी. मंत्री की तहरीर पर देहरादून पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुये सचिव का पता लगा लिया है.
4- प्रदेश में मिले 874 पॉजिटिव, 24 घंटे में 11 की मौत
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 874 नए केस मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 42651 पहुंच गई है. प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई है. अबतक कुल 30,107 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
5- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कोरोना संक्रमित, झाझरा में एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल
उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में आज वो विधानसभा के मॉनसून सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे.
6- 'पॉजिटिव' मंत्री ने किये केदारनाथ दर्शन, तीर्थ पुरोहितों के उड़े होश
राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया था, लेकिन बाद में उनकी सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में तीर्थ पुरोहितों और उनके संपर्क में आए कर्मचारियों में खौफ का माहौल है.
7- छात्रवृत्ति घोटाला: नैनीताल HC की शरण में पहुंचे समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक
प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी संयुक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग गीताराम नौटियाल को पद से हटाने का मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंच गया है. गीताराम नौटियाल ने सरकार पर भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाया है.
8- IMA के डॉक्टरों ने डीएम और सीएमओ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने देहरादून के डीएम और सीएमओ पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आईएमए के डॉक्टरों ने राज्य सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राज्य सरकार निजी चिकित्सकों के साथ बुरा बर्ताव करती है.
9- अक्टूबर में युद्ध की आशंका, मोदी-जिनपिंग वार्ता से ही सुलझ सकता है मसला
पूर्वी लद्दाख में हुए गतिरोध को लेकर भारत के चुशुल पोस्ट पर मोल्दो में सोमवार को हुई सैन्य स्तर की छठे दौर की वार्ता बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गई. बातचीत के सभी रास्ते बंद होने के बाद अब दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से इस मामले को सुलझाने की उम्मीद है.
10- IPL 2020: राजस्थान ने किया विजयी आगाज, CSK को चटाई धूल
पहले मैच में बेहतरीन शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को आईपीएल के 13वें सीजन के अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार गई. राजस्थान का यह इस सीजन का पहला मैच था जिसे उसने 16 रनों से जीता.