ETV Bharat / state

उत्तराखंड: प्रवासियों को लाने का काम जारी, अभी तक 51 हजार की हुई घर वापसी - देहरादून न्यूज़

अब तक घर वापसी के लिए हो चुके 1 लाख 98 हजार 584 पंजीकरण में से उत्तराखंड सरकार 51 हजार 394 लोगों को वापस ले आयी है.

शैलेश बगोली
शैलेश बगोली
author img

By

Published : May 12, 2020, 6:14 PM IST

Updated : May 12, 2020, 7:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रवासियों को घर लाने की प्रक्रिया लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब तक घर वापसी के लिए हो चुके 1 लाख 98 हजार 584 पंजीकरण में से राज्य सरकार 51 हजार 394 लोगों को वापस ले आयी है.

अभी तक 51 हजार की हुई घर वापसी.

परिवहन सचिव और प्रवासियों की घर वापसी के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी शैलेश बगोली ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा विकसित की गई वेबसाइट पर अब तक 1 लाख 98 हजार 584 लोग घर वापसी के लिए पंजीकरण कर चुके हैं. जिनमें से राज्य सरकार अब तक 51 हजार 394 लोगों की घर वापसी करा चुकी है. इसमें से 13,799 हरियाणा से, 11,970 उत्तर प्रदेश से, 9,452 दिल्ली से, 7,163 चंडीगढ़ से, 2,981 राजस्थान से, 2,438 पंजाब से, 1060 गुजरात से और अन्य राज्यों से 1032 लोगों को वापस लाया जा चुका है.

वहीं, उत्तराखंड से अन्य राज्यों को जाने के लिए अब तक 29,975 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. जिसमें से 9,970 लोगों को सकुशल उनके गंतव्य के लिए भेजा गया है. जिसमें 5351 लोग उत्तर प्रदेश, 1697 लोग जम्मू, 1070 लोग राजस्थान, 650 लोग दिल्ली, 290 लोग पश्चिम बंगाल, 241 लोग हरियाणा, 219 लोग पंजाब और 452 लोग अन्य राज्यों के उनके गंतव्य के लिए भेजे गए हैं.

पढ़े: पिथौरागढ़: डिलीवरी के दौरान महिला और नवजात की मौत, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

इसके अलावा राज्य के भीतर इंटरस्टेट आवागमन के तहत अब तक कुल 52,621 लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में उनके घरों तक भेजा गया है.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रवासियों को घर लाने की प्रक्रिया लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब तक घर वापसी के लिए हो चुके 1 लाख 98 हजार 584 पंजीकरण में से राज्य सरकार 51 हजार 394 लोगों को वापस ले आयी है.

अभी तक 51 हजार की हुई घर वापसी.

परिवहन सचिव और प्रवासियों की घर वापसी के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी शैलेश बगोली ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा विकसित की गई वेबसाइट पर अब तक 1 लाख 98 हजार 584 लोग घर वापसी के लिए पंजीकरण कर चुके हैं. जिनमें से राज्य सरकार अब तक 51 हजार 394 लोगों की घर वापसी करा चुकी है. इसमें से 13,799 हरियाणा से, 11,970 उत्तर प्रदेश से, 9,452 दिल्ली से, 7,163 चंडीगढ़ से, 2,981 राजस्थान से, 2,438 पंजाब से, 1060 गुजरात से और अन्य राज्यों से 1032 लोगों को वापस लाया जा चुका है.

वहीं, उत्तराखंड से अन्य राज्यों को जाने के लिए अब तक 29,975 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. जिसमें से 9,970 लोगों को सकुशल उनके गंतव्य के लिए भेजा गया है. जिसमें 5351 लोग उत्तर प्रदेश, 1697 लोग जम्मू, 1070 लोग राजस्थान, 650 लोग दिल्ली, 290 लोग पश्चिम बंगाल, 241 लोग हरियाणा, 219 लोग पंजाब और 452 लोग अन्य राज्यों के उनके गंतव्य के लिए भेजे गए हैं.

पढ़े: पिथौरागढ़: डिलीवरी के दौरान महिला और नवजात की मौत, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

इसके अलावा राज्य के भीतर इंटरस्टेट आवागमन के तहत अब तक कुल 52,621 लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में उनके घरों तक भेजा गया है.

Last Updated : May 12, 2020, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.