देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार शाम को शासन स्तर पर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर होने के बाद मंगलवार को उत्तराखंड शहरी विकास विभाग ने प्रदेशभर के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के तकरीबन 48 अधिकारियों का तबादला किया गया है.
शहरी विकास विभाग के तहत यह पहली दफा है कि जब इतने बड़े स्तर पर स्थानीय निकायों में अधिकारियों का ट्रांसफर यहां से वहां किया गया है. मंगलवार शाम शहरी विकास विभाग द्वारा जारी हुए तकरीबन 43 पन्नों के शासनादेशों में प्रदेश भर के नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायत परिषदों में EO, TS और TI सहित कई समकक्ष और अधीनस्थ 48 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
पढ़ें- वन दारोगा भर्ती परीक्षा के बीच ऑडियो वायरल, 12 लाख में पास कराने की जिम्मेदारी!
ईटीवी भारत के बातचीत करते हुए प्रभारी सचिव और शहरी विकास विभाग के निदेशक विनोद कुमार सुमन ने बताया कि शासन स्तर पर यह ट्रांसफर किए गए हैं. साथ ही उन्हीने बताया कि इन सभी ट्रांसफर को लेकर तकरीबन पिछले 8 से 9 महीने से फाइलें चल रही थी, जिन पर फाइनल निर्णय लेते हुए मंगलवार को हुआ. इसके बाद ट्रांसफर के आदेश किए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है और शहरी विकास विभाग में इस तरह से अधिकारियों को यहां से वहां ट्रांसफर किया जाता रहा है.