देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 29 लाख के करीब पहुंच गई है. आज शाम 8 बजे तक चारों धामों में 28,95,760 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए हैं. जबकि आज कुल 21,292 तीर्थ यात्री चारधाम पहुंचे हैं.
केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या: केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 9,41,799 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. वहीं, आज शाम 8 बजे तक 12,029 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 10,06,457 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. आज शाम 8 बजे तक 7,257 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 19,48,256 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ के वसुधरा में लापता हुए महाराष्ट्र के पर्यटकों का सकुशल रेस्क्यू, इस वजह से फंस गए थे युवक
गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्या: गंगोत्री धाम में 3 मई यात्रा शुरू होने से अभी तक 4,57,267 और यमुनोत्री धाम में 3,52,556 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज शाम 8 बजे तक गंगोत्री में 845 और यमुनोत्री में 577 तीर्थयात्रियों ने आशीर्वाद लिया है. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 8,07,823 हो गई है. वहीं, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में अब तक 1,37,681 तीर्थयात्री मत्था टेक चुके हैं.
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी: चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन (Chardham registration 2022) के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत अब यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है. वहीं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको वापस भेजा जा रहा है. इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.