ETV Bharat / state

अब और पैनी होगी पुलिस की 'तीसरी आंख', आपराधिक घटनाओं पर लगेगी रोक

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 7:19 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 7:41 AM IST

देहरादून जिले में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सभी थाना अध्यक्षों को संवेदनशील इलाकों में नए कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.

सीसीटीवी कैमरों से लगेगी अपराधों पर लगाम.

देहरादून: देहरादून जिले में लगे सीसीटीवी कैमरों के रख-रखाव को लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने समीक्षा की. जिसके बाद उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को संवेदनशील इलाको में कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिस को आपाराधिक घटनाओं को सुलझाने में मदद मिल सकेगी.

सीसीटीवी कैमरों से लगेगी अपराधों पर लगाम.

देहरादून पुलिस के लिए खराब सीसीटीवी कैमरों के रख-रखाव और नए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बजट पास हुआ है. जिसके तहत शहर भर के खराब सीसीटीवी कैमरों को सही कराया जा रहा है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आपराधिक घटनाओं को तो सुलझाएगी ही, साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकेगी.

पढ़ें: यागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ में भी सजेंगी दीवारें, दिखेगी देवसंस्कृति की झलक

थाना क्षेत्र

कैमरों की संख्या
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र 33
डालनवाला 5
पटेलनगर 7
रायपुर 7
राजपुर 3
प्रेमनगर 1
केंट एरिया 4
वसंत विहार 1
क्लेमेंट टाउन 3
नेहरू कॉलोनी 3
थाना मसूरी क्षेत्र 4
थाना ऋषिकेश क्षेत्र 11
थाना विकासनगर क्षेत्र 9
सहसपुर थाना क्षेत्र 10

इन थाना क्षेत्रों में लगे इतने कैमरे

जिले भर में 161 चौराहों पर कैमरे संचालित हैं. यातायात पुलिस की तरफ से 42 कैमरे संचालित हैं. इसके अलावा जिले के 20 थानों में चार-चार कैमरे लगे हैं. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सीसीटीवी की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि खराब कैमरों को जल्द ठीक कराया जाएगा. साथ ही सवेदनशील इलाको में नए कैमरे लगाए जाएंगे.

देहरादून: देहरादून जिले में लगे सीसीटीवी कैमरों के रख-रखाव को लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने समीक्षा की. जिसके बाद उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को संवेदनशील इलाको में कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिस को आपाराधिक घटनाओं को सुलझाने में मदद मिल सकेगी.

सीसीटीवी कैमरों से लगेगी अपराधों पर लगाम.

देहरादून पुलिस के लिए खराब सीसीटीवी कैमरों के रख-रखाव और नए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बजट पास हुआ है. जिसके तहत शहर भर के खराब सीसीटीवी कैमरों को सही कराया जा रहा है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आपराधिक घटनाओं को तो सुलझाएगी ही, साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकेगी.

पढ़ें: यागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ में भी सजेंगी दीवारें, दिखेगी देवसंस्कृति की झलक

थाना क्षेत्र

कैमरों की संख्या
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र 33
डालनवाला 5
पटेलनगर 7
रायपुर 7
राजपुर 3
प्रेमनगर 1
केंट एरिया 4
वसंत विहार 1
क्लेमेंट टाउन 3
नेहरू कॉलोनी 3
थाना मसूरी क्षेत्र 4
थाना ऋषिकेश क्षेत्र 11
थाना विकासनगर क्षेत्र 9
सहसपुर थाना क्षेत्र 10

इन थाना क्षेत्रों में लगे इतने कैमरे

जिले भर में 161 चौराहों पर कैमरे संचालित हैं. यातायात पुलिस की तरफ से 42 कैमरे संचालित हैं. इसके अलावा जिले के 20 थानों में चार-चार कैमरे लगे हैं. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सीसीटीवी की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि खराब कैमरों को जल्द ठीक कराया जाएगा. साथ ही सवेदनशील इलाको में नए कैमरे लगाए जाएंगे.

Intro:शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों के रख रखाव ओर रूटीन के अवलोकन को लेकर एसएसपी ने समीक्षा की।साथ ही सभी थाना अध्यक्षों को नए सवेदनशील इलाको में कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है ताकि वहा सीसीटीवी कैमरे लागये जा सके।देहरादून पुलिस के पास खराब सीसीटीवी कैमरे ओर नए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बजट आ रखा है।जिसके तहत शहर भर के खराब सीसीटीवी कैमरो को सही कराया जा रहा है और नए सवेदनशील इलाको में लागये जा रहे है।जनपद में में लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को काफी मदद मिलती है छोटी से लेकर बड़ी वारदातों में सीसीटीवी फुटेज की बदौलत पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाती है।ओर यही कारण है कि वारदात होने के बाद पुलिस का पूरा फोकस सीसीटीवी फुटेज पर रहता है।


Body:जिले भर में 161 चौराहा पर कैमरे संचालित है,इनमें कोतवाली नगर क्षेत्र में 33,थान डालनवाला क्षेत्र में 5,पटेलनगर क्षेत्र में 7,रायपुर थाना क्षेत्र में 7,राजपुर थाना क्षेत्र में 3,प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 1,थाना केंट क्षेत्र में 4,थाना वसन्त विहार क्षेत्र में 1,थाना क्लेमन टाउन क्षेत्र में 3,थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में 3,थाना मसूरी क्षेत्र में 4, थाना ऋषिकेश क्षेत्र में 11,थाना विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत 9 ओर सहसपुर थाना क्षेत्र में 10 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है।साथ ही यातायात पुलिस की तरफ से 42 कैमरे संचालित है।इसके अलावा जिले के 20 थानों में चार-चार कैमरे लगे है।
इन सीसीटीवी कैमरों से देहरादून पुलिस को काफी मदद मिल रही है।पिछले दिनों के कई मामलों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदातो का खुलासा पुलिस कर पाई है।


Conclusion:एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सीसीटीवी की हम लोग जो समीक्षा कर रहे है उसमें हमारा उद्देश्य है कि जो कैमरे खराब चल रहे है क्योंकि हमारे पास फण्ड आ रखा है।तो इसमें जो भी काम होने है उनको जल्द से जल्द कराकर जो कैमरे खराब है उन्हें सुचारू रूप में लाएंगे।साथ ही बताया कि सीसीटीवी कैमरों से कई परिस्थिति में लाभ मिलता है।इनका अपराधियों को पकड़ने में तो फायदा मिलता ही है बल्कि कई बार ट्रैफ़िक कन्ट्रोल में भी सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करते है।

बाइट-अरुण मोहन जोशी(नगर आयुक्त)

विसुल मेल किये है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
Last Updated : Nov 21, 2019, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.