देहरादून: प्रदेश में इस साल मानसून ने जून माह के आखिरी हफ्ते में अपनी दस्तक दे दी थी. इस मानसून सीजन में प्रदेश में अब तक 826 mm बारिश ही रिकॉर्ड की गई है. जोकि सामान्य (1078) से 23 % कम है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 15 से 20 सितंबर के बीच प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इस साल मानसून सीजन में अबतक प्रदेश में सबसे अधिक बारिश नैनीताल जनपद में रिकॉर्ड की गई है, जो 1187 mm है. वहीं प्रदेश के पौड़ी जनपद में सबसे कम यानी महज 504.03mm बारिश रिकॉर्ड की गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड सरकार पर बढ़ता कर्ज, वायु सेना के पत्र से तेज हुई हलचल
प्रदेश के अन्य शहरों की बात करें तो राजधानी देहरादून में 1037 मिलीमीटर, पंतनगर में 1143 मिलीमीटर, मुक्तेश्वर में 693 मिलीमीटर और टिहरी में 431 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश में सितंबर माह के अंत तक मानसून खत्म हो जाएगा. ऐसे में अब प्रदेश के किसी भी इलाके में भारी बारिश की संभावना काफी कम रहेगी. उन्होंने बताया कि आगामी 15 से 20 सितंबर के बीच प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
साल 2013- 2018 के बीच प्रदेश में मानसून की स्थिति
2013- 1373 mm
2014- 898 mm
2015- 882 mm
2016- 1104 mm
2017- 1199 mm
2018- 1194 mm