विकासनगर: बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने आपदा प्रभावित क्षेत्र बिन्हार का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
मुन्ना सिंह चौहान ने भलेर ग्राम पंचायत के मछरिया, गड्ढा कॉलोनी में बीते दिनों हुए भारी बारिश के चलते नुकसान का जायजा लिया. साथ ही संबंधित विभाग को क्षति के आकलन के निर्देश दिए, जिसमें क्षतिग्रस्त पुल, पेयजल लाइन, सड़कें और बिजली के खंभों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा 'दंगल' में तब्दील, आपस में भिड़े हरीश-रणजीत गुट के कार्यकर्ता
भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा आपदा से क्षतिग्रस्त मूलभूत सुविधाओं को युद्ध स्तर पर कार्य कर बहाल कराया जाएगा. आपदा प्रभावित कार्यों में लापरवाही न बरतने की हिदायत संबंधित अधिकारियों को दी गई है. इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश बहुगुणा, आर एस गुसाईं, एडीओ प्रदीप कुमार सैनी, नायब तहसीलदार जय सिंह, ग्राम प्रधान विनय रावत मौजूद रहें.