देहरादून: धारचूला विधायक हरीश धामी ने मुंबई में उत्तराखंड सरकार के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार से शिष्टाचार भेंट की. वहीं, धामी की पंवार से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. ऐसे में इस मुलाकात के राजनीतिक मयाने भी निकाले जा रहे हैं. हालांकि, धामी ने पंवार से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है.
-
आज उत्तराखण्ड ओधोगिक सलाहकार, पवार जी से औपचारिक मुलाकात की। pic.twitter.com/Q0mQw93nI5
— Harish Dhami (@dhamiiharish) January 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज उत्तराखण्ड ओधोगिक सलाहकार, पवार जी से औपचारिक मुलाकात की। pic.twitter.com/Q0mQw93nI5
— Harish Dhami (@dhamiiharish) January 29, 2020आज उत्तराखण्ड ओधोगिक सलाहकार, पवार जी से औपचारिक मुलाकात की। pic.twitter.com/Q0mQw93nI5
— Harish Dhami (@dhamiiharish) January 29, 2020
ये भी पढ़ें:हरीश की नाराजगी पर बंटी कांग्रेस, महिला प्रदेश अध्यक्ष ने धामी का किया समर्थन
गौरतलब है कि बीते सोमवार को धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने संगठन के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद ही कांग्रेस दो गुटों में बंटी नजर आ रही है. वहीं, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सरिता आर्य ने हरीश धामी की नाराजगी को सही बताया था.
ये भी पढ़ें:धामी ने दिया कांग्रेस सचिव पद से इस्तीफा, इंदिरा हृदयेश को बताया भाजपा सरकार की 'B' टीम
सरिता आर्य ने हरीश धामी के समर्थन में बोलते हुए कहा था कि वे एक सक्षम विधायक है. उनको प्रदेश सचिव बनाया जाना जायज नहीं था. उनका सचिव बनाना दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, उन्हें भी दु:ख है कि उनको सचिव बना गया और सूची में भी उनका नाम आखिरी में था.