देहरादूनः मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कुमाऊं और गढ़वाल के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी कोच लगाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पत्र भी लिखा है.
-
आज के समाचार पत्रों से...
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) July 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच बढ़ाये जाने के लिए मा0 राज्यसभा सांसद श्री @anil_baluni जी से अनुरोध किया है। जल्द ही कुमाऊं-गढ़वाल के बीच चलने वाली इस रेल में यात्रियों को यह सुविधा प्रदान होगी। pic.twitter.com/ZTwd5dWCXF
">आज के समाचार पत्रों से...
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) July 7, 2019
नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच बढ़ाये जाने के लिए मा0 राज्यसभा सांसद श्री @anil_baluni जी से अनुरोध किया है। जल्द ही कुमाऊं-गढ़वाल के बीच चलने वाली इस रेल में यात्रियों को यह सुविधा प्रदान होगी। pic.twitter.com/ZTwd5dWCXFआज के समाचार पत्रों से...
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) July 7, 2019
नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच बढ़ाये जाने के लिए मा0 राज्यसभा सांसद श्री @anil_baluni जी से अनुरोध किया है। जल्द ही कुमाऊं-गढ़वाल के बीच चलने वाली इस रेल में यात्रियों को यह सुविधा प्रदान होगी। pic.twitter.com/ZTwd5dWCXF
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को लिखे पत्र में कहा है कि उनके प्रयासों से चलाई गई कुमाऊं और गढ़वाल के बीच चलने वाली ट्रेन की लोग काफी सराहना कर रहे हैं. इस प्रयास से प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों और तराई के क्षेत्र के लोगों को सीधे राजधानी से जोड़ दिया है. जिसकी वजह से इस ट्रेन में काफी आवागमन हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः हेली कंपनियों की मनमानी, बुग्यालों के नजदीक भर रहे उड़ान, हरकत में आया वन प्रभाग
विधायक जोशी ने लिखा है कि इस रेल में प्रदेश वासियों और पर्यटकों का अधिक दबाव होने के कारण एक अतिरिक्त AC कोच लगाया जाना चाहिए. ट्रेन में अतिरिक्त एसी कोच लगने से कुमाऊं और गढ़वाल के नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा.
वहीं, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल की स्वीकृति के बाद सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से चलाई गई, नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस में अतिरिक्त AC कोच लग पाएगा. जिसका लाभ राज्य के नागरिकों और लाखों की संख्या में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को मिलेगा.